बलौदा बाजार

अधूरा सीसी रोड निर्माण बना परेशानी का सबब
23-Nov-2023 2:41 PM
अधूरा सीसी रोड निर्माण बना परेशानी का सबब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 नवंबर।
ग्राम करदा में बरसात खत्म हो जाने के बाद भी जल जमाव की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां विभिन्न गलियों का सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति मिलने के बावजूद भी अभी तक सीसी रोड नहीं बन पाया है। कुछ गलियों का ग्राम पंचायत करदा के द्वारा सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू कराकर लगभग 50 मीटर तक आधा अधूरा में ही छोड़ दिया गया है, इस वजह से ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। विगत दिवस अधूरा सीसी रोड निर्माण की वजह से ही एक थ्रेसर मशीन पलट गया। गनीमत रही कि ड्राइवर को कुछ नहीं हुआ। रोड में ही पलटे थ्रेशर मशीन एक दिन तक वही पड़ा रहा। जिसे दो ट्रैक्टरों की मदद से हटाया गया। मुख्य मार्ग होने की वजह से लोगों को घुमकर आना-जाना करना पड़ा। इस पूरे मामले पर सरपंच एवं सचिव की निष्कृयता साफ तौर पर देखने को मिल रही है। सरपंच एवं सचिव की निष्कृयता के चलते ही ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

उल्लेखनीय है कि गर्मी के दिनों में जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाईन विस्तारीकरण का कार्य पीएचई विभाग के ठेकेदार के द्वारा किया गया था। ठेकेदार के द्वारा पाईप लगाकर सडक़ को अपनी बदहाली पर छोड़ दिया गया था। उक्त जगह काफी गढ्ढा होने की वजह से घरो से निकलने वाला पानी उक्त गढ्ढो में भर जा रहा है, जिससे मोहल्लेवासियों सहित स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, ग्राम पंचायत करदा के सरपंच के द्वारा मनमानी पूर्वक विभिन्न गलियों का सीसी रोड का निर्माण को अधूरा करके छोड़ दिया गया है, कुछ समय पहले बनाये जा रहे 50 मीटर तक सीसी रोड का निर्माण कार्य अधूरा है, अधूरा बचे जगह पर पहले से ही पाईपलाइन वालों के द्वारा गढ्ढा करके छोड़ दिया गया है।

उक्त गढ्ढे में इधर-उधर का पानी भर गया है, जिसकी वजह से ग्रामीणजन काफी परेशान है। ग्रामीणों को गढ्ढे से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। रोजाना गढ्ढो में दोपहिया वाहन गिरकर फंस रहे है, वाहन चालक भी गिर जा रहे है। लेकिन इससे सरपंच सचिव को कोई सरोकार नजर नहीं है। सरपंच सचिव की निष्कृयता की वजह से ही करदा गांव की अधिकांश गलियों में बरसात खत्म हो जाने के बाद भी कीचड़ का आलम बना हुआ है, मोहल्लेवासी ग्रामीण परेशान है। 

करदा गांव के कुछ ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि यहां के सरपंच एवं सचिव बहुत ही ज्यादा निष्कृय है, तथा अपनी मनमानी भी करते आ रहे है। कुछ भी बोलने पर उस पर अमल नहीं करते है। सरखोर मार्ग में स्थित तालाब का पचरी छोटा होने के कारण ग्रामवासियों को निस्तारी करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। पचरी निर्माण कराने की मांग सरपंच एवं सचिव को कई बार बोला जा चूका है, इसके बावजूद सरपंच एवं सचिव के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पचरी काफी छोटा होने की वजह से ग्रामीणों को निस्तारी करने मे बहुत ही परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं, खम्भों में दिखाने के लिए स्ट्रीट लाईट को लगा दिया गया है, लेकिन उसमें से रौशनी नहीं जलती है, सरपंच के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इस वजह से ग्रामीणों को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में ग्राम पंचायत करदा के सरपंच महेश साहू से बार-बार सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन उनके मोबाईल में सम्पर्क नहीं हो पाया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news