बस्तर

पत्नी ने पीटा, गुस्से में कर दी हत्या
23-Nov-2023 8:56 PM
पत्नी ने पीटा, गुस्से  में कर दी हत्या

  फरार आरोपी ने किया समर्पण  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 23 नवंबर। घोटिया थाना क्षेत्र के जंगल में मिली एक महिला की लाश के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार करने से पहले ही आरोपी ने थाने में आकर आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी ने पत्नी के द्वारा लगातार उसके साथ मारपीट से त्रस्त होकर हत्या करना कबूला। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

 नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि प्रार्थी गागरू के द्वारा 14 नवंबर को चौकी घोटिया थाना लोहण्डीगुडा आकर  रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी बेटी सुकबती बघेल 11 नवंबर को घर से बिना बताये कहीं चली गई थी, पता-तलाश के दौरान सुकबती बघेल की लाश सुधापाल जंगल में मिली।  शव को देखकर उसकी पहचान करने के बाद पुलिस ने चौकी घोटिया में धारा 174 जाफौ दर्ज कर जांच में लिया गया।

 जाँच के दौरान मृतिका के पति पंडरू बघेल निवासी तिरथा पटेलपारा पर हत्या करने का शक किया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की पता तलाश शुरू कर दिया गया।

21 नवंबर को चौकी घोटिया के पुलिस द्वारा लगातार दबिश दिये जाने व छापेमारी से आरोपी डर के चलते बोधघाट थाना में आत्मसर्मपण कर दिया।

सूचना मिलने पर चौकी घोटिया से पुलिस टीम बोधघाट थाना पहुंच आरोपी को  चौकी घोटिया लाया गया।  पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा लोहे के छिनी से हत्या करना कबूल किया। आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि दर्ज कर जांच में लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय जगदलपुर में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट