गरियाबंद

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 3 स्कूली बच्चे घायल
24-Nov-2023 2:28 PM
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 3 स्कूली बच्चे घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 24 नवंबर।
राजिम क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार स्कूली बच्चों को टक्कर मार दी है। इस हादसे में तीनों बच्चों की हालत गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रायपुर रिफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पांडुका थाना क्षेत्र अंतर्गत रजनकटा मोड़ के पास नशे में चूर एक ट्रक चालक ने ग्राम रवेली से पांडुका आदिवासी आश्रम पढऩे आ रहे तीन स्कूली छात्राओं को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों बच्चे घायल हो गए। उसे संजीवनी 108 की मदद से रायपुर रिफर किया गया, जहां तीनों बच्चों का इलाज चल रहा है। 

तीनों बच्चे एक ही परिवार के

डिगेश पिता टुकेश्वर कश्यप, योगेश पिता गीतेश्वर कश्यप, उत्तम पिता ताराचंद कश्यप तीनों ग्राम रवेली के रहने वाले है। तीनों एक ही परिवार के है। ये पाण्डुका आदिवासी आश्रम में पढ़ते हैं। गुरूवार सुबह 10 बजे तीनों घर से पाण्डुका सुपर स्प्लेंडर गाड़ी से पढऩे आ रहे थे। वहीं धान से भरी ट्रक जतमई मार्ग की ओर धान खरीदी केंद्र आ रही थी। तभी रजनकटा मोड़ के पास यह हादसा हो गया।

आरोपी चालक गिरफ्तार

घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। जिसके बाद 108 की मदद से बच्चों को रायपुर ले जाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मार्ग में स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग

घायल छात्र के पिता गीतेश्वर कश्यप ने बताया कि ट्रक ड्राइवर में धुत था। ट्रक को ठीक से चला नहीं पा रहा था। घटना के बाद लोगों में काफी रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि मार्ग में लापरवाही पूर्वक गाडिय़ा तेज गति से चलती रहती है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। मार्ग में जगह-जगह स्पीड ब्रेकर लगाया जाना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news