बलौदा बाजार

अम्बुजा सीमेंट प्लांट के मजदूर मांगों को लेकर 11 से बेमुद्दत हड़ताल पर
24-Nov-2023 4:38 PM
अम्बुजा सीमेंट प्लांट के मजदूर मांगों  को लेकर 11 से बेमुद्दत हड़ताल पर

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 24 नवंबर।
जिला बलौदा बाजार भाटापारा में संचालित अंबुजा सीमेंट संयंत्र में कार्यरत समस्त ठेका श्रमिकों की मांगों को लेकर 11 दिसंबर से समस्त मजदूरों के द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 

ज्ञात हो कि अम्बुजा अडानी सीमेंट प्लांट रवान के प्रबंधन को यहां के इंटक यूनियन के द्वारा, ए पुल बी पुल एवं ठेका श्रमिक मजदूरों के माँग को लेकर। अनेकों बार लिखित रूप से लेटर देकर मैनेटमेंट को सोहार्द्र पूर्ण वातावरण बनाने एवं यहां के मैनेजमेंट का सहयोग हेतु, आग्रह किया गया था। पूर्व में यहां कार्यरत श्रमिकों के मांगो के संबंध में रायपुर स्थित सहायक श्रम आयुक्त (केन्द्रीय)के कार्यालय में त्रिपछिय बैठक का आयोजन किया गया था, किन्तु मैनेजमेंट के अडियल व वादाखिलाफी रवैया के कारण आज पर्यंत तक उसमें कोई समाधान नहीं निकल सका है।

इसी प्रकार की और भी पहले अनेक त्रिपछिय बैठक हो चुकी है, जिसमें अंबुजा अडानी सीमेंट प्रबंधन द्वारा कोई भी जिम्मेदार प्रतिनिधि उपस्थित नहीं होता है। वहीं हमेशा मैनेजमेंट के कार्यरत अधिकारियो द्वारा हमारे यूनियन के सदस्यों को समय- समय प्रताडि़त किया जा रहा है। 

इंटक यूनियन का सदस्यता लेने पर नौकरी से निकाल देने की बात कही जाती है। इसमें यहां के पाकेट यूनियन के बड़े नेता का भी मैनेजमेंट के समर्थन के साथ सहयोग किया जा रहा है। जिसके बारे में यहां के इंटक यूनियन के सभी श्रमिकों के जानकारी में भी है। इसी के मद्देनजर यहां के कार्यरत  समस्त श्रमिकों में काफी आक्रोश निर्मित हो चूका है। जिसके चलते सभी एकमत होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य है। इस धरना-प्रदर्शन के लिए सभी चेतावनी पत्र विधिवत सभी जगह दिया जा चुका है। 

यह जानकारी इंटक यूनियन के चेतेंद्र वर्मा अंबुजा अडानी सीमेंट ने दिया। और अपील करते हुए कहा है कि इस धरना प्रदर्शन में आश्रित ग्राम के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, श्रमिकों मजदूरों की उपस्थिति व सहयोग प्रार्थनीय है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news