गरियाबंद

4 दिनों से रिहाईशी इलाके में तेंदुआ, वन विभाग सतर्क
25-Nov-2023 2:40 PM
4 दिनों से रिहाईशी इलाके में तेंदुआ, वन विभाग सतर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 नवंबर।
नगर के रिहायशी इलाके में चार दिनों से तेंदुआ की दस्तक से शाम होते ही नगर में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम रिहायशी घरों में डोर टू डोर नागरिकों से सतर्कता बरतने व गश्त करने वाले  विभागीय कर्मचारियों की अधिक संख्या में किया जा रहा हैं।

नगर के रिहायशी इलाकों में चार दिनों से शिकार की तलाश में घूम रहे तेंदुआ  शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार लगने वाले मणिकंचन के पास स्थित कब्रिस्तान के दीवार में शाम पांच बजे दीवार पर बैठा देखा। वन विभाग को जानकारी मिलते ही  वन विभाग के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और तेन्दुआ की तलाश किए, लेकिन कब्रिस्तान में घास बढ़े होने के कारण तेन्दुआ नहीं दिखा। वहीं मुस्लिम समाज के कुछ लोगों द्वारा वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की गई है।

ज्ञात हो कि शुक्रवार को नगर का मुख्य बाजार होने के चलते हजारों की संख्या में लोग बाजार में खरीदी बिक्री करने आते है, ऐसे भीड़ वाली जगह में तेन्दुआ को देखा जाना लोग आश्चर्य भी मान रहे है और डर भी रहे है।

वन विभाग की टीम डोर टू डोर सतर्क रहने समझाइश 

वन विभाग के एसडीओ मनोज चन्द्रकर ने बताया डोर टू डोर आस पास के घरों में सतर्कता बरतने कहा जा रहा है, वहीं कब्रिस्तान में झाडिय़ों की सफाई करवाने कहा गया इसके अलावा पिंजरा लगाने के लिए अनुमति मांग किया गया एवं रात्रि में चाक चौबंद गश्त किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news