बलौदा बाजार

ललित सिंह और टीम के सुरमयी भजन ने समा बांधा, शकुंतला देवी का प्रवचन, ललित का सुरमयी भजन
25-Nov-2023 6:54 PM
ललित सिंह और टीम के सुरमयी भजन ने समा बांधा, शकुंतला देवी का प्रवचन, ललित का सुरमयी भजन

भाटापारा  में राष्ट्रीय रामायण मेला शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 25 नवंबर। भगवान राम के आदर्शमय एवं भव्य जीवन शैली जहां एक ओर समाज एवं प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रेरणा के कारक हैं, वहीं विभिन्न स्थलों मे घटित प्रसंग धाम के रुप में परम आस्था के केन्द्र भी है, ऐसे ही स्थलों में एक परम पुनीत स्थल माना जाता है। श्रृंगवेरपुर को जहां भगवान राम एवं केंवट के परम भक्ति एवं स्नेह का प्रसंग रचित हुआ,युगों-युगों से इस स्थल में विभिन्न माध्यमों से रामभक्ति की अविरल धारा यहां प्रवाहित ही नहीं हो रही है वरन इस धाम की व्याख्या भी कर रहीं है।

राष्ट्रीय रामायण मेला का 34वां सोपान

राष्ट्रीय रामायण मेला के रुप मे यहां प्रतिवर्ष भव्य आयोजन देवउठनी एकादशी से प्रारंभ होगा पूर्णिमा तक चलता है,जिसमें देशभर से साहित्यिकी सांस्कृतिक धार्मिक एवं विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तित्वों का समागम होता है,34वें वर्ष मे प्रवेश कर रहे राष्ट्रीय रामायण मेला के इस महाआयोजन मे इस वर्ष भी देशभर से समागम नजर आ रहा है। इसी कड़ी मे भाटापारा से भी ललित सिंह ठाकुर की टीम दुर्गामाला मंच की सहभागिता प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने भव्य स्वरुप मे नजर आ रही है,तथा विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से छत्तीसगढ की गरिमामय उपस्थिति भव्य मंच मे अभिव्यक्त की जा रही है।

शकुंतला देवी का गहन

ज्ञानमय प्रवचन

मानस मंजरी की उपाधि से सुशोभित भाटापारा सुहेला की मानस प्रवक्ता ध्यान एवं ज्ञान की प्रतिमूर्ति शकुन्तला देवी वैष्णव द्वारा राष्ट्रीय रामायण मेला के मंच पर गहन ज्ञानमय प्रवचन से सभी को अभिभूत कर दिया गया, मानस मर्मों की गहन व्याख्या के साथ ही श्रृंगवेरपुर धाम की ऐतिहासिक अध्यात्मिक एवं भक्तिमय व्याख्या उनके द्वारा की गयी,श्रोता मंत्रमुग्ध होकर उनके प्रवचन का आनंद लेते हुए नजर आये,एवं विशाल जन समूह के बीच उनके प्रवचन की अविरल धारा सहज ही वातावरण को भक्तिमय बनाती हुई प्रतीत हुई।

भजन की शानदार प्रस्तुति

राष्ट्रीय रामायण मेला के पंचदिवसीय महाआयोजन में विविध रंगों की छटा बिखरी हुई नजर आ रही है,एवं सभी वर्गों की भागीदारी की भव्यता स्पष्ट रुप से झलक रही है, प्रयाग क्षेत्र के लगभग 40विद्यालयों के बच्चों का सराहनीय सांस्कृतिक प्रदर्शन जहां आकर्षण का केन्द्र बना रहा वहीं लखनऊ से आये दल द्वारा शास्त्रीय विधा मे रामकथा की प्रस्तुति लोगों का मन मोह गई। इसी तरह विविध विधा मे रामभक्ति से सराबोर इस आयोजन मे भाटापारा की भव्यता भी स्पष्ट रुप से परिलक्षित होती नजर आयी,जहां ललित सिंह ठाकुर की सांस्कृतिक टीम दुर्गामाला मंच द्वारा मनोहारी भजनों की प्रस्तुति दी गयी,ललित सिंह ठाकुर तथा उनकी टीम द्वारा गाये भजनों से मंत्रमुग्ध एवं रामभक्ति में सराबोर होते नजर आये, एवं घनश्याम नेताम,बाबूलाल यादव,व्यासनाथ योगी,रवि वैष्णव,मुकेश शर्मा,सरिता रानी शर्मा,बंशीलाल साहू,हरि सिंह ठाकुर आदि की आयोजन को भव्यता प्रदान करने में अहम भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news