बलौदा बाजार

व्यावसायिक परिसर के सामने का हिस्सा ढहा, तीन सदस्यीय जांच टीम गठित
25-Nov-2023 6:55 PM
व्यावसायिक परिसर के सामने का हिस्सा ढहा, तीन सदस्यीय जांच टीम गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 नवंबर। नगर पालिका परिषद में सब्जी मार्केट में स्थित नवनिर्मित व्यावसायिक परिसर के सामने का हिस्सा गत दिनों अचानक ही ढह गया। इस मामले में कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है।

ज्ञात हो कि इस मामले में मीडिया कर्मियों ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था, वहीं जनप्रतिनिधियों ने इस व्यावसायिक परिसर के बारे में मीडिया को बयान भी दिया तथा कांग्रेसियों के द्वारा कलेक्टर को लिखित रूप में आवेदन देते हुए व्यावसायिक परिसर की गुणवत्ता, अनियमितता सभी प्रकार की गतिविधियों पर जायजा लेने हेतु आवेदन भी प्रस्तुत किया गया। जिस पर कलेक्टर चंदन कुमार ने संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय टीम जांच करने के लिए गठित की गई।

कलेक्टर चंदन कुमार ने यह भी कहा कि यह बड़ी अप्रिय घटना है, जो अचानक हो गई और इस पर हम तत्काल जांच करवाके आगे विधिवत कार्य प्रणाली जो हो सकती है वह जरूर करेंगे और अगर इस मामले में कोई तथ्य नजर आता है तो उसके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी

व्यावसायिक परिसर को नया बनाने की उठी मांग

सब्जी मार्केट में स्थित व्यवसायिक परिसर जहां लगभग 30 कमरे बने हुए हैं जिसमें सामने की छह कमरे की पोर्च गिरी हुई है उसमें अभी काम्प्लेक्स की स्थिति बदहाल पड़ी हुई है और उसमें भी जो व्यावसायिक परिसर को जो खरीदे हुए हैं उनका भी मनोबल गिर चुका है उनके जो राशि लगे हुए हैं उनके लिए आज आजीविका की बात आ गई है।

इसी तरह व्यावसायिक परिसर के लगभग सभी लोगों का कहना है कि अब यहां परिसर नया बनना चाहिए और नहीं तो हमारा पैसा वापस होना चाहिए क्योंकि इस तरह से अगर जो घटना हुई है वहां बहुत ही निंदनीय घटना है और अप्रिय घटना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news