बलौदा बाजार

यूपीएससी की तैयारी, जीएनए कॉलेज में व्याख्यान
25-Nov-2023 7:02 PM
यूपीएससी की तैयारी, जीएनए कॉलेज में व्याख्यान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 25 नवंबर। नगर के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा के प्राणी शास्त्र विभाग और रोजगार एवं मार्गदर्शन समिति द्वारा संयुक्त रूप से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु मार्गदर्शन देने के लिए एक व्याख्यान का आयोजन दिनांक 22 नवंबर को किया गया।

कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से किया गया। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. पूर्णिमा साहू ने उद्बोधन भाषण में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज प्रतियोगिता का युग है, ऐसे समय में आपको पढ़ाई के साथ-साथ आसपास के वातावरण का ज्ञान अर्जित करते रहना चाहिए। जैसे प्रतिदिन मोबाइल के ऐप को अपडेट किया जाता है, वैसे ही अपने दिमाग को सामान्य ज्ञान एवं उपयोगी जानकारी से अपडेट करते रहना चाहिए, ताकि आप समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके।

तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. अजय मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। बहुत ही रोचक तरीके से दैनिक जीवन के उदाहरण देकर समझाया कि अपने विषय के सैद्धांतिक ज्ञान को आत्मसात करने के अलावा उसका व्यावहारिक उपयोग करना सीखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एक साधारण विद्यार्थी अपने प्रवेशित विषयों की पढ़ाई तक ही अपनी इंद्रियों को सीमित कर लेता है, जबकि आसपास की घटनाओं और तथ्यों के प्रति जागरूकता और समझ बढ़ाने के लिए अप्रोच का उपयोग करना चाहिए। इसका अर्थ है कि विद्यार्थी अपने विषय पर गहराई के साथ समझ बढ़ाएं और आसपास के दूसरे विषयों और सामान्य ज्ञान पर भी नजर बनाएं रखे। यूपीएससी और पीएससी प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान की तैयारी करने हेतु टिप्स दिए तथा मुख्य परीक्षा में विषयों का चयन करने पर विस्तार से प्रकाश डाला ।

मोबाइल क्रांति के इस युग में पाठ्य सामग्री और वीडियो ट्यूटोरियल दूर दराज के क्षेत्र में आसानी से उपलब्ध हो गए हैं, लेकिन उनका उपयोग करने के लिए अपने भीतर रुचि और इच्छा जागृत करने की नितांत आवश्यकता है।

अंत में कुछ विद्यार्थियों ने प्रश्न कर समाधान प्राप्त किया।

उक्त कार्यक्रम में डॉ. रेखा कश्यप डॉ. शशि किरण कुजूर, दीपक यादव, जमाल फातिमा, रोजगार एवं मार्गदर्शन समिति के संयोजक मनीष कुमार सरवैया सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन कुंभज साहू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से नीलम, प्रियंका, टिकेश्वर, अमितेश, रंजीत बंजारे, नेहा ठाकुर, जीवराखन यदु इत्यादि का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news