बस्तर

चुनाव को लेकर विवाद, युवक पर चाकू से हमला
26-Nov-2023 8:22 PM
चुनाव को लेकर विवाद, युवक पर चाकू से हमला

एक गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 26 नवंबर। शनिवार की रात को चुनाव को लेकर हुए विवाद के बाद सभी लोग मौके से निकल गए, जिसके बाद आरोपियों द्वारा युवक को चौपाटी बुलाने के बाद उसे जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद रविवार को घायल ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 25 नवंबर को फुडकोर्ट चौपाटी शहीद पार्क  में दीपक अमोलिक, मनोज शुक्ला एवं अन्य लोगों के द्वारा प्रार्थिया शिबा कालेट के पति अभिषेक कालेट को सभी आपस में विवाद होकर अपने पास रखे धारदार चाकू से हत्या करने की नीयत से जानलेवा वार कर अभिषेक कालेट को चोट पहुंचाये हैं।

आरोपी दीपक अमोलिक को टीम द्वारा तुरंत पतातलाश कर घेराबंदी करके पकड़ा गया। आरोपी दीपक अमोलिक ने पूछताछ पर बताया कि 25 नवम्बर के रात्रि में 8:30 बजे मिशन कम्पाउण्ड में वह मनोज शुक्ला,अभिषेक और गुरूविन्दर मिले, जो आपस में चुनाव को लेकर बातचीत कर रहे थे, किसी बात पर उसका अभिषेक से आपस में बहस हो गया, उसके बाद आरोपी ने गुस्से से अभिषेक को फोन करके  फुडकोर्ट के पास मिलने को भेजा गया।

मनोज शुक्ला अपनी कार  से वहां पहुंचे, जिसके बाद मामले को लेकर क्या बोल रहे थे कहते हुये हम सभी ने मिलकर अभिषेक कालेट को हाथ-मुक्का से मारपीट किये और वह अपने पास रखे चाकू से अभिषेक कालेट को जांघ, हिप, घुटने व कलाई से वारकर चोट पहुंचाया।

आरोपी से चाकू एवं घटना में उपयोग किए गए वाहन को बरामद कर गिरफ्तार किया गया,  जिसे न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, मामले के अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है। आरोपियों की पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।


अन्य पोस्ट