गरियाबंद

सैकड़ों एकड़ पराली में लगी भीषण आग, पेट्रोल पंप तक पहुंची आग की लपटे, बड़ा हादसा टला
27-Nov-2023 2:40 PM
सैकड़ों एकड़ पराली में लगी भीषण आग, पेट्रोल पंप तक पहुंची आग की लपटे, बड़ा हादसा टला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 27 नवंबर। फिंगेश्वर क्षेत्र में किसानों ने अपने खेत में पराली जलाने के लिए लगाई आग की लपटें पेट्रोल पंप के पास जा पहुंची। इससे पेट्रोल पंप के कर्मचारी दहशत में आ गए, हालांकि बड़ा हादसा टल गया है। आग पर काबू पा लिया गया है।

जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के राजिम और फिंगेश्वर तहसील में खरीफ की फसल कटते ही किसान अब रबी फसल बोने की तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए वे धड़ल्ले से पराली जलाने में लगे हैं। जबकि पराली जलाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है, क्योंकि इससे भारी मात्रा में वायु प्रदूषण तो होता ही है, साथ ही कई स्वास्थ्य समस्याएं भी जन्म लेती हैं। इससे मिट्टी की गुणवत्ता पर भी बुरा असर पड़ता है।

रविवार को फिंगेश्वर मुख्य मार्ग पर स्थित खेत में भी किसानों ने पैराली जलाई, जो जलते हुए पेट्रोल पंप के पास आ पहुंचा। आग ने बेकाबू होकर आसपास के खलिहान में रखे पैरावट को भी अपने चपेट में ले लिया। इसकी सूचना पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तुरंत नगर पंचायत को दी। सूचना के बाद नगर पंचायत प्रशासन ने तुरंत कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए भेजा। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news