गरियाबंद

शिव महापुराण कथा के लिए बैठक
27-Nov-2023 2:46 PM
शिव महापुराण कथा के लिए बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 27 नवंबर। श्री सालासर सुंदरकांड हनुमान चालीसा द्वारा 22 दिसंबर से बालव्यास श्री कृष्णा दुबे (10 वर्षीय) आकोला महाराष्ट्र के शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए नगर के राधाकृष्ण मंदिर में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में नगर के हर वार्ड के महिला समूह की उपस्थित थे। इस समिति के संस्थापक राजू काबरा एवं विवाह संयोजक रूपेंद्र चन्द्राकर ने बताया कि हर वार्ड से लगभग 400 महिलाओं के अलावा अन्य शिव भक्त पहुंचे थे। बैठक में कलश यात्रा, 9 निर्धन बेटियों के विवाह के अलावा अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया।

इस अवसर पर अन्नपूर्णा देवांगन, धनमती साहू, रानी निषाद, गंगा मरकाम, ओमकुमारी साहू, पदमिनी सोनी, अनिता धीवर, बिमलेश्वरी साहू, संस्था के पवन यदु ने अपने-अपने विचार रखे। बैठक में नंदकिशोर राठी, मोहन पंजवानी, ओमप्रकाश शर्मा, गुलाब साहू, भारती, पिंकीं सहित समिति के सभी सदस्य व नगरवासी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन अध्यक्ष धरम साहू ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news