बलौदा बाजार

दुकान में चोरी, मालिक की पिटाई, 4 पर जुर्म दर्ज
27-Nov-2023 8:18 PM
दुकान में चोरी, मालिक की पिटाई, 4 पर जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 नवंबर। चौकी करही बाजार ग्राम रामपुर में एक व्यक्ति द्वारा दुकान से चोरी करने के बाद दुकान के संचालक के साथ ही मारपीट का मामला सामने आया है। पीडि़त ने घटना की नामजद शिकायत चौकी में दर्ज कराई है।

 इस संबंध में प्रार्थी संजय साहू 19 वर्ष ने चौकी में में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि 23 नवंबर की रात्रि 8 बजे खाना खाकर सो रहा था। उसके पिता गांव में टहलने निकले हुए थे। रात्रि करीब 10.20 में अचानक दुकान में खटपट की आवाज सुनकर जब प्रार्थी दुकान की तरफ गया तो चार व्यक्ति दुकान के अंदर घुसे हुए थे।

प्रार्थी के आने की आहट सुनकर आरोपी भागने लगे। इसी दौरान एक व्यक्ति पकड़ में आ गया। पार्टी के अनुसार यह गांव का ही भूपेंद्र नामक युवक था। उसने प्रार्थी के गिरफ्त से स्वयं को छुड़ाने के लिए उसे मारपीट प्रारंभ कर दिया। तभी उसके अन्य तीन साथी भी वापस आ धमके और प्रार्थी के साथ गाली-गलौज कर मारपीट किया गया।

प्रार्थी के पिता भी वहां आ पहुंचे। तो युवकों ने उनकी भी पिटाई कर दी। पिता-पुत्र घटना के बाद दुकान पहुंचे तो पेटी के अंदर रखे नगद 2 हजार गायब थे। प्रार्थी की शिकायत पश्चात गांव के चार व्यक्तियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर पूछताछ की जा रही है।

निर्माणाधीन सीमेंट संयंत्र के गेट के सामने से बाइक पार

सकलोर निवासी युवक ने बाइक चोरी की शिकायत थाना सुहेला में दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख है कि उसने 24 नवंबर दोपहर 2 बजे उसने अपनी बाइक क्रमांक सीजी 22 यू 3520 को कुकुरदी स्थित निर्माण दिन प्लांट के समक्ष रखकर काम करने प्लांट के अंदर गया हुआ था। ड्यूटी समाप्ति पश्चात रात्रि 1 बजे जब वापस लौटा तो बाइक नजर थी। प्रार्थी की शिकायत पर भादवि की धारा 379 पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news