बलौदा बाजार

मदद का झांसा दे बुजुर्ग से ठगी, दो युवकों पर जुर्म दर्ज
27-Nov-2023 8:18 PM
मदद का झांसा दे बुजुर्ग से ठगी, दो युवकों पर जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27  नवंबर। ग्राम रवान निवासी एक बुजुर्ग उस दौरान ठगी का शिकार हो गया, जब वह जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा बलौदाबाजार के एटीएम सेंटर से राशि आहरित करने पहुंचा था।

जानकारी के अभाव में बुजुर्ग किसी तरह एटीएम से राशि निकालने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान दो अज्ञात युवकों ने मदद के लिए पहुंचकर पहले तो उसका एटीएम बदल लिया। बाद में बुजुर्ग किसान के खाते से 40 रूपये पार कर दिया। पीडि़त ने मामले की शिकायत थाना सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है।

इस संबंध में प्रार्थी दाऊराम वर्मा  निवासी ग्राम रवान ने दर्ज शिकायत उल्लेख किया है कि वह 11 नवंबर को राशि आहरित हेतु जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा बलौदाबाजार के एटीएम से सेंटर गया था। जहां पर दो अज्ञात युवक मदद करने पहुंचे जिनके द्वारा एटीएम कार्ड से राशि आहरण करने का प्रयास किया और बुजुर्ग झांसा देते हुए अन्य पासवर्ड होने की बात कह कर उसका एटीएम कार्ड अपने पास रखकर किसी पूनम सिंह के नाम का दूसरा एटीएम कार्ड थमा दिया।

इस दौरान बुजुर्ग ने इस हेरा फेरी की ओर ध्यान नहीं दिया। 24 नवंबर को जब बुजुर्ग ने भारतीय स्टेट बैंक रावन शाखा में पहुंच कर अपने पासबुक में एंट्री कराया, तब उसे जानकारी प्राप्त हुई कि उसके खाते से चार बार से 10 हजार समेत कुल 40 हजार अज्ञात व्यक्ति ने पार कर दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news