कवर्धा

डीजल चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश
27-Nov-2023 10:19 PM
डीजल चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कवर्धा, 27 नवंबर।
बोड़ला पुलिस ने अंतरराज्यीय डीजल चोरों को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी 3 वाहनों से  500 लीटर डीजल, किमती 47500/रु. को सफेद रंग की बोलरो में लेकर फरार हो गए थे ।

कबीरधाम जिले के थाना बोड़ला में प्रार्थी महीपाल  राजस्थान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैं ड्रायवरी का काम करता हूँ, स्वयं का ट्रेलर चलाता हूँ,  19 अप्रैल 23 को रायपुर से स्वयं का ट्रेलर वाहन क्रमांक- आरजे/48/जीबी/0438 में लोहे का चैनल का सामान रखकर जबलपुर मांडर ले जा रहा था। कि  20 अप्रैल की रात करीब 12 बजे  आशा फ्युलस नेउंरगाँव खुर्द पेट्रोल पंप के पास रात्रि होने से गाड़ी को खड़ी कर आराम कर रहा था। सुबह करीबन 6 बजे उठकर देखा तो मेरे ट्रेलर का डीजल टंकी ढक्कन खुला था, टंकी को देखा डीजल नहीं था।

आशा पेट्रोल पंप में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे को चेक करने पर पता चला कि एक सफेद रंग का बोलरो वाहन में आये अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन गाडिय़ों से डीजल निकालकर प्लास्टिक जरीकेन में भरकर चोरी करते दिखे, मेरे ट्रेलर से करीब 200 लीटर व वाहन चालक जयशंकर उत्तरप्रदेश के वाहन  से करीब 50 लीटर, तथा वाहन चालक फुलसिंग मध्य प्रदेश के वाहन से करीब 250 लीटर डीजल तीनों वाहनों से कुल 500 लीटर डीजल किमती 47500/रू को सफेद रंग के बोलरो के अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। 

विवेचना दौरान सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर सफेद रंग के बोलेरो वाहन एवं अज्ञात तीन-चार आरोपी को पकडऩे के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था एवं टीडीआर/एसडीआर/सीडीआर के आधार पर संदेही जगनंदन प्रसाद लुनिया (32) सरासी थाना मरवाही जिला गौरेला पेड्रा से पूछताछ की गई। 

आरोपी ने बताया कि 19 अप्रैल की शाम को बोलेरो वाहन एमपीटी 1164 से डीजल चोरी करने अपने साथी गाँव के रोहित लुनिया एवं ग्राम सिरपुर थाना कोतमा जिला अनपपुर म.प्र. के निवासी कालिका लुनिया के साथ बोड़ला क्षेत्र आये थे। आशा पेट्रोल पंप में खड़े तीन ट्रेलर के डीजल टंकी का लॉक को तोडक़र पाईप की मदद से डीजल चोरी कर 8 बड़े-बड़े प्लास्टिक जेरीकेन में भरकर बोलेरो वाहन क्र. एमपी 65 टी. 1164 में लोडकर वहां से भाग गये। 

चोरी गई डीजल को रमेश गुप्ता (26) खूंटाटोला थाना जैतहरी जिला अनूपपुर मप्र के पास बेचना स्वीकार किये।

मेमोरेण्डम कथनानुसार आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 65 टी 1164 को  प्रभात शुक्ला आटोडील शॉप जैतहरी रोड अनुपपुर से बरामद किया गया है।

प्रकरण में आरोपी जगनंदन प्रसाद लुनिया (32) सरासी थाना मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा,  रमेश गुप्ता (26) खूंटाटोला थाना जैतहरी जिला अनूपपुर म.प्र. को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में शेष आरोपी को गिरफ्तार करना शेष है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news