दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 नवंबर। नेशनल हाईवे नंबर 53 में भारी वाहन चालकों को बाये लेन का प्रयोग करने दिए गए निर्देशों के पालन में सोमवार को यातायात विभाग दुर्ग द्वारा बाफना टोल एवं कुम्हारी टोल प्लाजा में भारी वाहन चालकों को बाये लेन में चलने पंपलेट वितरण कर जागरूक किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग के निर्देश के बाद प्रथम चरण में समझाइश दी जा रही है। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
शहर के प्रमुख बाफना टोल एवं कुम्हारी टोल प्लाजा में दोनों मार्ग में भारी वाहन चालकों को हाईवे पेट्रोलिंग के जवानों के द्वारा समझाइश देते हुए नियमों का पालन करने की अपील की गई। नेशनल हाईवे 53 अंजोरा बाईपास से कुम्हारी टोल तक 40 किमी के क्षेत्र में 30 किमी का क्षेत्र शहरी के अंतर्गत आता है एवं राजधानी रायपुर से लगे होने के कारण इस मार्ग पर वाहनों का दबाव अधिक रहता है। नेशनल हाईवे नंबर 53 में प्रतिदिन 30,000 से अधिक वाहन गुजरते हैं। इसमें से लगभग 4000 भारी वाहन होते हैं। सडक़ दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से भारी वाहन बाये लेन से चलने एवं नियमों का पालन करने समझाइए दी गई। इस वर्ष नेशनल हाईवे क्रमांक 53 में 194 सडक़ दुर्घटनाओं में 128 लोग घायल हो चुके हैं एवं 40 लोगों की मौत हो चुकी है। इस आंकड़े को कम करना यातायात पुलिस का मूल उद्देश्य है। इसको लेकर ही निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
आज की जागरूकता अभियान फॉलो ट्रैफिक लेन कैंपेन का शुभारंभ उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर की उपस्थिति में बाफना टोल प्लाजा में किया गया। इस दौरान निरीक्षक पीडी चंद्रा प्रभारी यातायात जोन आकाशगंगा, निरीक्षक बोधीराम घिरहे प्रभारी यातायात जोन भिलाई तीन, निरीक्षक यश कारण ध्रुवे प्रभारी यातायात जोन दुर्ग हाईवे पेट्रोलिंग के जवान, दुर्ग शिवनाथ एक्सप्रेस वे के प्रोजेक्ट मैनेजर एच करुणाकर, टोल प्लाजा मैनेजर अमित कुमार, मेंटेनेस मैनेजर सिकंदरा, हरि रेड्डी, पंकज दुबे, श्रवण साहू आदि उपस्थित रहे।