रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 नवम्बर। 1 दिसंम्बर को होने वाले इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए ऑफ लाइन टिकट बुकिंग मंगलवार से बुढ़ातालाब इंडोर स्टेडियम में शुरू हो गई है। इसके लिए पहले दिन 4 काउंटर खोले गए है। स्टूडेंट्स के लिए दो काउंटर और अपर गैलरी की टिकट के लिए दो काउंटर हैं। जहां पर क्रिकेट प्रेमियों ने आधी रात बाद से ही कतार में खड़े होकर घंटों के इंतजार के बद टिकट लिया। वहीं बीसीसीआई ने ऑन लाईन बुकिंग कुछ दिन पहले ही शुरू कर दी थी। बावजूद इसके मैच देखने को लेकर कोई बड़ा उत्साह या टिकट पास के लिए मारा मारी नजर नहीं आ रही। राजधानी और प्रदेश के दर्शकों में कोई बड़ी प्रतिक्रिया नहीं है। ़
कारण भारत की विश्व कप फाइनल में हार से मायूसी और फिर दोनों ही टीम में स्टार खिलाडियों की गैरमौजूदगी। अभी खेल रहीं टीमे मानो, बी-टीम हो। यही वजह है कि स्टेडियम के 15 गैलरी में बमुश्किल तीन भर पाई हैं ।जबकि कुल क्षमता 60 दर्शकों कि है। टिकिट बुकिंग एप पेटीएम की रिपोर्ट के हिसाब से 3, 4 और 5 हजार के टिकटों अभी भी 70 प्रतिशत तक खाली है। क्रिकेट प्रेमियों का कहना है की इस बार स्टेडियम में मैच के टिकट दर पहले की अपेक्षा अधिक है। नवा रायपुर में दस कवर्षों में में कई मैच खेले गए। जिनमें सेलेब्रिटी मैच और आईपीएल भी खेले गए हैं। इस दौरान मैच के टिकटों के दाम कम थे। और दर्शकों में भी अपने स्टार प्लेयर के लिए रोमांच देखने को मिला था। इस बार टिकट के रेट को लेकर लोगों में शंसय बना हुआ है।
इसे देखते हुए संघ ने तीन हजार की टिकट के अलावा एक अलग रो बनाकर 2 हजार रूपए में दर्शकों को उपलब्ध कराएं हैं। वहीं स्टूडेंट कोटे के लिए मात्र 1500 सीट की व्यवस्था की गई है। वहीं दूसरी ओर स्टेडियम में लोवर टिकट अनुमानित से कम बुक हुए हैं। अगले दो दिनों में टिकट बुकिंग बढऩे का अनुमान लगाया जा रहा है।
15 सौ सीट हजार रूपए में टिकट लेने घंटों का इंतजार
मैच के लिए 1000 रुपये में टिकट उपलब्ध कराई जा रही है। टिकट लेने गए युवाओं में व्यवस्था को लेकर नाराजगी देखने को मिली है। इंडोर स्टेडियम में पहले दिन दो काउंटर खोले गए हैं। जहां दो- तीन घंटा कतार में रहने के बाद भी टिकट नहीं मिल पाई। कुछ तो भीड़ का हिस्सा बन रहे तो कुछ युवा व्यवस्था पर सवाल उठाते दिखे।
छह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया लौट रहे
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने दस्ते में बदलाव करते हुए टीम के 6 वरिष्ठ खिलाडिय़ों ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट एडम जम्पा को आराम देने का फैसला किया है, इनके स्थान पर जोश फिलिप, बेन मैक्डरमैट, क्रिस ग्रीन की टीम में एंट्री हुई है। स्मिथ और जम्पा पहले ही स्वदेश लौट गये।शेष 4 खिलाड़ी तीसरे टी-20 के बाद कल ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जायेंगे।
वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, के एल राहुल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, रविन्द्र जटेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन पहले से ही ब्रेक ले चुके हैं। श्रेयस अय्यर को अगले दो मैच के लिए उपकप्तान बनाया गया है। लेकिन उनके आने को लेकर भी संशय है।