बलौदा बाजार

फसल कटाई के वक्त मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता
28-Nov-2023 8:40 PM
 फसल कटाई के वक्त मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता

बलौदाबाजार, 28 नवंबर। खेती किसानी के इस सीजन में बीते दो दिनों से आंचल में आसमान पर छाई बदली ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बीते साल की तरह इस साल भी बेमौसम बारिश होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। किसान अपनी फसल को सुरक्षित करने इन दोनों जल्द से जल्द अपने खेती किसानी के काम निपटाने में जुटे हैं।

गौरतलब बलौदाबाजार सहित अंचल का मौसम दो-तीन दिनों से बदला-बदला सा दिखाई दे रहा है। आलम है कि कभी धूप निकल रही है। तो कभी आसमान में बदली छाई रही है। बात अगर मंगलवार की की जाए तो मंगलवार को लगभग पूरे दिन आसमान में बदली छाई रही है। ऐसे में सर्वाधिक चिंता किसानों को हो रही है। क्योंकि इस समय किसान खेतों से धान को हार्वेस्टर और थ्रेसर मशीन इत्यादि तकनीकी से फसल को कटवा रहे हैं। फिर उसे ट्रैक्टरों में भरवा कर व्यारा लाया जा रहा है। ताकि वहां पर फसल की नमी को सुखा कर दूर किया जा सके। लेकिन लगातार बदली छाए रहने से कभी भी बारिश होने जाने के खतरे को देखते हुए किसान फसल को फैलाकर सुखाने की बजाय तालपत्री अथवा प्लास्टिक से ढक रहे हैं। यदि आगामी कुछ दिनों तक हालत में सुधार नहीं आया तो फसल की गुणवत्ता पर असर पढऩे की चिंता किसानों को सता रही है।

इस बारे में कुछ किसानों द्वारा बताया गया है की फसल काटने के चार से पांच दिनों बाद सैंपल लेकर उपार्जन केंद्र में नमी की जांच कराई गई तो निश्चित मात्रा से अधिक नमी होने के कारण समर्थन मूल्य पर खरीदने से इंकार करते हुए फसल को सुखाकर लाने कहा जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news