बलौदा बाजार

गैस सिलेंडर नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान
28-Nov-2023 8:40 PM
गैस सिलेंडर नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 28 नवंबर। ग्राम लवन में इण्डेन गैस एजेंसी संचालित है, लेकिन विगत 8 माह से गैस एजेंसी को बंद कर दिया गया।  उपभोक्ताओं को लवन में गैस नहीं मिलने से आम उपभोक्ता परेशान हंै।

इस संबंध में एरिया ऑफिसर प्रवीन देवगड़े ने बताया कि समस्या कहां है, चेक करके ही बता सकते हैं।  लवन ग्राम सहित आसपास 72 गांव में लवन इण्डेन गैस एजेंसी से गैस सिलेण्डर दिया जा रहा था। साथ ही घर पहुंच सेवा भी दिया जा रहा था। इण्डेन गैस एजेंसी बंद होने के कारण समस्त उपभोक्ताओं का कनेक्शन बम्लेश्वरी गैस एजेंसी बलौदाबाजार में ट्रांसफर कर दिया गया था।

बम्लेश्वरी गैस एजेंसी में ट्रांसफर से लवन क्षेत्र की उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  रसोई गैस में सब्सिडी की राशि पाने के लिए गैस एजेंसी का चक्कर लगा रहे है। क्योंकि लवन गैस एजेंसी में 17 हजार गैस कनेक्शन हंै, जिसमें से 3 हजार गैस कनेक्शन को लवन इण्डेन गैस एजेंसी में ट्रांसफर किये है। गैस कनेक्शन को एरिया प्रभारी द्वारा बलौदाबाजार से लवन ट्रांसफर नहीं किये गये है।

पेट्रोलियम कारर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा गैस एजेंसी के संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि 21 दिसम्बर तक सभी उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी का कार्य पूरा कर लिया जाए, यदि उपभोक्ता ईकेवाईसी नहीं कराते है तो रिफलिंग में परेशानी हो सकती है। साथ ही साथ कनेक्शन ब्लॉक हो सकता है।

 एरिया प्रभारी के द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने की वजह से 14 हजार कनेक्शन बम्लेश्वरी गैस एजेंसी बलौदाबाजार से लवन इण्डेन गैस एजेंसी में ट्रांसफर नहीं किये है। जिसकी खामियाजा लवन सहित 72 गांव की जनता को परेशानी हो रही है। उपभोक्ताओं को गैस नहीं मिलने के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है। सभी उपभोक्ता आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news