कोण्डागांव

हर्षोल्लास से मनाया गुरुनानक देव का 554वां प्रकाश पर्व
28-Nov-2023 10:48 PM
हर्षोल्लास से मनाया गुरुनानक देव  का 554वां प्रकाश पर्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 28 नवंबर।
आदर्श ग्राम धामनपुरी में अखिल भारतीय बंजारा समाज ब्लॉक बड़ेराजपुर के द्वारा हर्षउल्लास के साथ गुरुनानक देव जी का 554वां प्रकाश पर्व मनाया गया।

सर्वप्रथम गुरुनानक देव के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पूजा-अर्चना के बाद समाज के महिला पुरुषों द्वारा शुभ मंगल कलश शोभायात्रा गांव के मुख्य चौक-चौराहे से होते हुए आतिशबाजी भजन कीर्तन करते हुए निकाला गया। 

 मुख्य अतिथि गांव के सरपंच दुखाराम नेताम राजेश नेताम आशाराम नेताम तिहारु नेताम व  विशेष अतिथि पुरषोत्तम नायक, अध्यक्षता धनेश पमहार ने की। 

सभी मंचस्थ अतिथियों ने समाज की एकता का भूरी-भूरी प्रशंसा की। समाज की बालिकाओं ने बंजारा समाज की गीतों पर बंजारन पोशाक में नृत्य किया। समाज द्वारा प्रत्येक गीत नृत्य पर ईनाम समान रूप से रखा गया था, जिसे पाकर प्रतिभागी प्रफुल्लित व गदगद हुए।

कार्यक्रम में सहयोग बलदेव राठौर बिनोद चंदूलाल गिरधारी बल्लूराम प्रकाश राठौर जियालाल दिनेश कुमार पतिराम गीतेश व आभार प्रदर्शन एवं मंच संचालन मोतीलाल राठौर धामनपुरी ने किया।


अन्य पोस्ट