कोण्डागांव

गैंगरेप की घटना झूठी, नाबालिग के परिचित नाबालिग ने ही किया था रेप
28-Nov-2023 11:00 PM
गैंगरेप की घटना झूठी, नाबालिग के परिचित नाबालिग ने ही किया था रेप

परिचित को बचाने सहेली संग मनगढ़ंत कहानी रच पुलिस का किया था गुमराह
 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल, 28 नवंबर।
केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों एक नाबालिग किशोरी से रेप करने का मामला सामने आया था। इस मामले को सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। 
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि एक नाबालिग ने रेप किया था तथा नाबालिग किशोरी ने अपने परिचित को बचाने के लिए गैंगरेप और छेड़छाड़ की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। फिलहाल नाबालिग आरोपी के विरुद्ध विधि संगत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है। 

केशकाल में 26 नवम्बर को दो अलग-अलग प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बेटियों के साथ 25 नवम्बर की सुबह करीब 5 बजे अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार व्यक्तियों ने बलात्कार एवं छेड़छाड़ की है। 

प्रार्थियों की रिपोर्ट के आधार पर थाना केशकाल में अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोंडागांव एसपी वाय. अक्षय कुमार के निर्देश पर केशकाल पुलिस एवं सायबर शाखा की संयुक्त टीम बनाई गई। 

 प्रेम प्रसंग के चलते मॉर्निंग वॉक में मिलते थे नाबालिग
जांच टीम के द्वारा प्रार्थिया पीडि़ता एवं अन्य गवाहों से घटना के संबंध में पूछताछ करने एवं मोबाईल काल डिटेल, मोबाईल टॉवर डम्प एनालेसिस, साइबर फॉरेंसिक एविडेन्स के आधार पर पाया गया कि पीडि़ता का एक नाबालिग लडक़े साथ प्रेम संबंध था। घटना दिनांक को पीडि़ता अपनी सहेली के साथ घटनास्थल पर घूमने गई थी।
 पीडि़ता का परिचित भी वहीं मिलने आया था। इस दौरान उसने पीडि़ता के साथ शारीरिक संबंध बनाया। पीडि़ता की सहेली घटना स्थल के कुछ दूरी पर खड़ी थी। इसी दौरान केशकाल की ओर से आ रहे दो मोटर सायकल सवारों को देखकर पीडि़ता की सहेली दौडक़र पुल के नीचे छिप गई। बाईक सवारों के वहां से गुजर जाने के बाद पीडि़ता की सहेली वापस आई। इस बात को सहेली ने पीडि़ता क़ो बताई। 

मामले में पीडि़ता के द्वारा अपने परिचित को बचाने हेतु पीडि़ता एवं सहेली ने अज्ञात नकाबपोश बाईक सवार व्यक्तियों के द्वारा उनके साथ छेड़छाड़ एवं बलात्कार की मनगढं़त एवं झूठी कहानी परिजनों को बताई।

सम्पूर्ण जांच में पाया गया कि पीडि़ता के परिचित नाबालिग के द्वारा ही पीडि़ता के साथ दोस्ती का फायदा उठाकर उसके साथ घटना दिनांक को बलात्कार किया गया था। 

पीडि़ता की सहेली के साथ छेड़छाड़ संबंधी कोई भी घटना घटित नहीं होना पाया गया। प्रार्थियों के द्वारा अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों के द्वारा बलात्कार एवं छेड़छाड़ किये जाने की रिपोर्ट झूठी पाई गई। अपचारी बालक के विरूध्द विधि संगत कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्रवाई में केशकाल पुलिस एवं साइबर शाखा टीम का विशेष योगदान रहा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news