गरियाबंद

भुतेश्वरनाथ शिव महापुराण कथा आयोजन 9 से 17 दिसम्बर तक
29-Nov-2023 3:47 PM
भुतेश्वरनाथ शिव महापुराण कथा आयोजन 9 से 17 दिसम्बर तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 नवंबर।
नगर में 9 दिसम्बर से लेकर 17 दिसम्बर तक स्थानीय गाँधी मैदान में भुतेश्वरनाथ शिव महापुराण कथा का आयोजन हरि सत्संग मण्डल के द्वारा किया जा रहा है। आयोजित होने वाले भव्य भूतेश्वर नाथ शिव पुराण के कथा व्यास राधे निकुंज आश्रम के पूज्य नारायण जी महाराज होंगे। गरियाबंद के गाँधी मैदान में कथा का समय दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा, कथा का समापन विशाल भण्डारे के साथ 17 दिसम्बर दिन - रविवार को किया जाएगा।

कार्यक्रम के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए हरि सत्संग मण्डल के सदस्यों ने बताया कि दिनाँक 9 दिसम्बर शनिवार को नगर के गाँधी मैदान से पारम्परिक राऊत नाचा के साथ भव्य कलश यात्रा गौरव पथ - भूतेश्वरनाथ  चौक, तिरंगा चौक - छुरा रोड होकर सुभाष चौक से शीतला मंदिर पहुँचेगी, वहाँ से मंगल हटरी, दुर्गा मन्दिर होकर सन्तोषी पारा से शारदा चौक होकर वापस गाँधी मैदान पहुंचेगी, व्यास पीठ वाले नारायण जी महाराज बैंड बाजा के पीछे आकर्षक रथ में सवार रहेंगे, साथ में शिव - पार्वती का जीवन्त झाँकी रहेगा। 

9 दिवसीय शिव महापुराण कथा में प्रथम दिन सिर्फ कलश यात्रा नगर भ्रमण रहेगा, द्वितीय दिवस चंचुला और शिव महापुराण का परिचय रहेगा, कथा में तीसरे दिन शिव लिंग की उत्पपत्ति तथा शिव लिंग के प्रकार की व्याख्या किया जाएगा। कामदेव आख्यान, दक्ष को दण्ड पार्वती जन्मोत्सव की कथा चौथे दिन बताया जाएगा, कथा के पांचवे दिन गणेश जन्म, रुद्राक्ष प्रकरण, गणेश विवाह का उत्सव रहेगा, पंचम दिवस जालंधर आख्यान और शिव जी के पँच स्वरूप की कथा रहेगा, छठवें दिन द्वादस ज्योतिर्लिंग की कथा के साथ निरूपण की भी कथा रहेगा,  आखिरी दिन 17 दिसम्बर रविवार को विशाल भण्डारे के साथ कथा का समापन किया जाएगा, आयोजन को सफल बनाने में नगर के केशव साहू, त्रिलोक सिन्हा, दशरथ सिन्हा, कल्याण चन्द्राकर, शंकर लाल पाल, केशर निर्मलकर, नंदरेश गुप्ता, मनोज खरे, हरीश भाई ठक्कर, विकास पारख, जी आर लोधी, शिव प्रासाद वर्मा, विजय साहू, दौव्वा राम कुम्भकार, शिवदयाल साहू,  तरुण यादव सहित अन्य समाज सेवी जुटे हुए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news