कोण्डागांव

विश्रामपुरी में संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम
29-Nov-2023 9:22 PM
विश्रामपुरी में संकुल स्तरीय  कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कोण्डागांव, 29 नवंबर।
विश्रामपुरी में संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी कंवल सिंह पोया, विशेष अतिथि संकुल प्राचार्य संकुल केन्द्र विश्रामपुरी एवं माध्यमिक शाला कोडापारा की पूर्व प्रधान अध्यापिका रमो देहारी रही।

मुख्य अतिथि कंवल सिंह पोया वि.ख.शिक्षा अधिकारी के द्वारा संकुल केन्द्र विश्रामपुरी के अंतर्गत सभी प्राथमिक,माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रमुख,शिक्षक, शिक्षिकाओं और छात्र, छात्राओं को कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के महत्व के बारे मे बताया गया। विशेष अतिथि के.के.नाग और श्रीमती देहारी ने भी कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के महत्व के बारे मे प्रकाश डाला। 

अतिथियों द्वारा विभिन्न संस्थाओ से लेकर आये कबाड़ से जुगाड़ टी.एल.एम.का निरीक्षण किया गया व निरीक्षण करने के पश्चात संकुल स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले संस्थाओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।

कबाड़ से जुगाड़ माध्यमिक वर्ग में क.गांधी.विद्यालय विश्रामपुरी प्रथम एवं मा.शा.हल्बापारा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया उसी प्रकार प्राथमिक वर्ग में प्रा.शा.विश्रामपुरी प्रथम और प्रा.शा.बीरापारा द्वितीय स्थान पर रहे। प्रथम,द्वितीय आने वाले इन चारो संस्थाओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।

कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल केन्द्र विश्रामपुरी के संकुल समन्वयक मनोज कुमार साहू एवं जिंदेश कुमार नाग ,दुलार सिंह नागेश,महेन्द्र कुमार जुर्री ,बी.एम.नेवर, टी.एल.यादव,चुनूराम साहू,लंबोदर ठाकुर ,महेश मरकाम, फगनू राम मरकाम,सूखित राम नारंगे,समारू राम नेताम,फूलसिंह मरकाम,जगत राम शोरी,अर्जुन नाग,दया राम गावड़े,हरीशचन्द्र टैगोर सर,दिनेश कुमार नेताम,उषा नेताम,यामिनी साहू,मेहरू न्निसा,प्रतिमा कुंजाम,सुषमा ठाकुर, बबिता पात्र ,पूनम दरो,ओम निषाद ,विनिता नेताम,संध्या भारद्वाज, माधुरी नाग,नर्मदा साहू,गुंजा साहू, रामशिला पटेल,लक्ष्मी देवाग़ंन और अंजूलता शोरी इन सभी प्रधान अध्यापकों,शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news