बस्तर

चोरों ने तोड़ा बैंक का ताला, पैसे नहीं मिलने पर चुरा लिए सीसीटीवी कैमरा
30-Nov-2023 7:22 PM
चोरों ने तोड़ा बैंक का ताला, पैसे नहीं मिलने पर चुरा लिए सीसीटीवी कैमरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 नवंबर।
लोहड़ीगुड़ा थाना क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक में चोरों ने पैसे नहीं चुरा पाने के चलते बैंक का कैमरा चुरा कर ही भाग गए। घटना की जानकारी बैंक कर्मचारियों को सुबह पता चला, जिसके बाद मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई।

इस मामले की जानकारी देते हुए बैंक मैनेजर ने बताया कि वह ग्राम अलनार के आईडीबीआई बैंक में लगभग डेढ़ वर्षों से मैनेजर के पद पर काम कर रहा था,  बैंक के कार्य समाप्त होने के बाद शाम 5.15 बजे बैंक में ताला बंद करके सभी कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए।

सुबह लगभग 7 बजे बैंक का गार्ड गोविन्द सेठी फोन करके असि.मैनेजर जन्मेजय गोपाल को बैंक का ताला टूटने की जानकारी दिया। इसके बाद असि.मैनेजर व अन्य स्टाफ के द्वारा बैंक के अन्दर जाकर चेक करने पर पता चला कि सुरक्षा के लिए बैंक के बाहर में लगाये एक सीसीटीवी कैमरा पुराना तथा कैमरे का डीवीआर लगभग 10 हजार की चोरी को अज्ञात चोर द्वारा दरम्यानी रात ताला तोडक़र चोरी कर ले गया, वहीं बैंक के लाकर में 48350 रू.रखा था, जो पूरी तरह से सुरक्षित था।

 बैंक को चेक करने पर अन्य कोई सामान चोर चोरी करके नहीं ले गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट दर्ज किया गया है, जहां अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
 


अन्य पोस्ट