रायपुर

हाथियों की मौत से वन विभाग परेशान, विद्युत विभाग दोषी
30-Nov-2023 7:57 PM
हाथियों की मौत से वन विभाग परेशान, विद्युत विभाग दोषी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 नवंबर। जंगलों में वन्य प्राणियों की मौत से वन विभाग परेशान हैं। इसके लिए वह विद्युत विभाग को दोषी ठहरा रहा है। उसका कहना है कि बार बार पत्र लिखने के बावजूद विद्युत विभाग अपनी हाईटेंशन लाइनों की ऊंचाई नहीं बढ़ा रहा।

वन संरक्षक ने अपने एक और पत्र में कहा है कि   वनमण्डलों में  करेंट से हाथियों की मृत्यु का क्रम थम नहीं रहा है। इस संबंध में धरमजयगढ़ वनमण्डल कोयलार परिसर मे 11 अक्टूबर को 1 नर हाथी की मृत्यु वनों से गुजर रहे 11 केवी मुख्य विद्युत लाईन मानक उंचाई से कम होने के कारण हुई है। परिक्षेत्र के अंतर्गत हाथी प्रभावित क्षेत्रों में समस्त विद्युत लाईन की उंचाई 7.5 मीटर करने एवं वायर कण्डक्टर के स्थान पर कवर्ड कण्डक्टर लाईन लगाने  समय-समय पर निर्देशित किये जाते रहे हैं। तथा वन क्षेत्रों से गुजरने वाली वितरण लाईनों की उंचाई मानक उंचाई से कम न हो एवं विद्युत वितरण कंपनी से संपर्क कर अपने परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विद्युत लाईन की उचाई एवं झुलते/टूटे हुए तार को ठीक कराते हुए उनकी उंचाई बढ़ाने की कार्रवाई करें ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news