रायपुर

मतगणना, पत्रकारों के लिए कई पाबंदियां लगाई आयोग ने
01-Dec-2023 4:00 PM
मतगणना, पत्रकारों के लिए कई पाबंदियां लगाई आयोग ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 दिसंबर। 
छत्तीसगढ़ में 3 को होनेवाले मतगणना को लेकर रायपुर कलेक्टर ने मीडिया के लिए एडवाइजरी जारी किया है। शुक्रवार को रेड क्रास भवन कलेटोरट में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि तीन तारीख को सेजबहार स्थित मतगणना स्थल पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी। मीडिया कवरेज के लिए पास जारी किया गया है। एवं आने जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है। दिन में  दो सिफ्टों में रहेगी। मतगणना के दिन सुबह 7 बजे वाहन जनसंपर्क कार्यालय के पास से निकलेगी। और दूसरी 9 बजे जो मतगणना स्थल पर मीडिया रूम तक ले जाएगी। 

उन्होंने कहा कि सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए मीडिया को रिटर्निग ऑफिसर के कमरे तक जाने की अनुमति नहीं होगी।  सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा।
किसी भी बेलेट पेपर की फोटो या वीडियो को जूम या स्पष्ट फोटो लेने पर प्रतिबंध होगा। मतगणना केंद्र में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं होगी। कवरेज के लिए कमेटी के अधिकारियों के मार्ग दर्शन में ही  प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना की जानकारी  लाउड स्पीकर के माध्यम से दी जाएगी। प्रत्येक राउंड के बाद डेटा  उपलब्ध किया जायेगा।

चुनाव में खड़े उम्मीदवारों की बाईट लेने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। पास धारी व्यक्ति को ही मीडिया हॉल में प्रवेश दिया जाएगा। इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए कैमरे, माईक ले जाने की अनुमती होगी। स्टैण्ड या अन्य सामाग्री पर प्रतिबंध होगा। 
 


अन्य पोस्ट