रायपुर

पचेड़ा नाले में मिली लाश महिला की, पति ने हत्या कर बोरी में भरकर फेंका था
01-Dec-2023 7:54 PM
 पचेड़ा नाले में मिली लाश महिला की, पति ने हत्या कर बोरी में भरकर फेंका था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 दिसंबर। दोंदेकला स्थित पचेड़ा नाला में बोरी में मिले मानव कंकाल के रहस्य की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। यह कंकाल एक महिला की है जिसकी उसके पति ने  हत्या बोरी में भरकर फेंका था। पुलिस ने पति को  गिरफ्तार कर लिया है।विधानसभा थाने में  मृतिका साधना सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी।

पुलिस के मुताबिक आपसी विवाद के बाद आरोपी पति आनंद सिंह ने 19-20 अक्टूबर की दरम्यानी रात्रि अपनी पत्नि साधना सिंह की हत्या की थी। और साक्ष्य छिपाने की नीयत से आरोपी ने अपनी पत्नि की हत्या कर शव को बोरी में भरकर नाले में  फेंक दिया था। और  पुलिस को गुमराह करने मृतिका की  गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज  कराई। आनंद  को गिरफ्तार कर उससे घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जब्त किया गया है। पुलिस ने  धारा 302, 201 भादवि. के तहत अपराध दर्ज किया है ।

नाले में लाश की सूचना पुलिस को 25 नवंबर को मिली थी। मौके पर पहुंचे पुलिस वालों के  देखने पर एक सफेद प्लास्टिक की बोरी मे मानव शरीर व कंकाल नुमा खोपडी बाहर निकली थी। खोपडी मेें  लम्बे काले अधपके  बाल  बिखरे हुए थे। बोरी का मुंह खुला हुआ और  कंकाल का शेष भाग बोरी के अंदर था।  विधानसभा पुलिस ने   मर्ग कायम कर जांच शुरू की ।  रायपुर सहित सरहदी जिलों के थानों में दर्ज गुम इंसान के संबंध में जानकारी  लेकर तस्दीक कर रहीं थी।कि  विधानसभा थाने में ही  दर्ज गुम इंसान साधना सिंह पति आनंद सिंह उम्र 32 साल निवासी दोंदेकला के संबंध में  परिजनों सहित आसपास के लोगो से पूछताछ करने के साथ ही  कंकाल के पास प्राप्त हुए कड़ा एवं कपडों के आधार पर  पहचान की ।

 पुलिस ने  मृतिका के पति सहित परिजनों से विस्तृत पूछताछ कर  पृथक - पृथक बयान लिया। इसी दौरान यह बात सामने आई कि  आनंद सिंह का अपनी पत्नि मृतिका साधना सिंह से प्राय: विवाद होता रहता था।   

इस पर आनंद सिंह से पूछताछ करने पर वह बार - बार अपना बयान बदलकर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करता रहा । कड़ाई से पूछताछ करने पर व अंतत: अपनी पत्नि साधना सिंह के आचरण पर संदेह की वजह से गला दबाकर हत्या करने के साथ ही साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को बोरी में भरकर नाले  के पास फेंकना स्वीकार किया। आरोपी - आनंद सिंह पिता विक्रांत सिंह उम्र 28 साल मूलत नि सिधबकला थाना लदनिया ज मधुबनी बिहार या निवासी है और वह  दोंदकला 04 नंबर खदान के पास रहता था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news