रायपुर

दूसरे दिन भी 13 टिकिटों के साथ तीन ब्लैकर पकड़ाए
01-Dec-2023 7:57 PM
दूसरे दिन भी 13 टिकिटों के साथ तीन ब्लैकर पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 दिसंबर। पुलिस ने दूसरे दिन भी क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने वाले तीन युवकों गिरफ्तार किया है। इससे पहले बुधवार को पुलिस ने चार युवकों को पकड़ कर 13 टिकट जब्त किया था।

मुखबीर ने  सूचना दी थी कि कोतवाली इलाके में कुछ युवक मैच की टिकिट बेच रहे हैं। इस पर क्राईम यूनिट और  कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने  टिकटों की कालाबाजारी करते हिमांशु शेखर प्रधान, अमित सिंह राजपूत एवं रंजीत कुर्रे  से 13  टिकट जप्त कर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की। इनमें हिमांशु शेखर प्रधान उम्र 31 निवासी प्रोफेसर कॉलोनी सेक्टर 2  पुरानी बस्ती ,अमित सिंह राजपूत उम्र 37  निवासी गोगांव गुढिय़ारी ,रंजीत कुर्रे उम्र 23  निवासी विधायक कालोनी लाभाण्डी थाना तेलीबांधा निवासी है । पुलिस टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर पैनी नजर रखे हुए  है।


अन्य पोस्ट