रायपुर

बार-बार की टोकाटाकी से परेशान दो युवकों ने गिफ्ट शॉप में लगाई आग, गए जेल
01-Dec-2023 7:57 PM
बार-बार की टोकाटाकी से परेशान दो युवकों ने गिफ्ट शॉप में लगाई आग, गए जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 दिसंबर। गोलबाजार इलाके के गिफ्ट शॉप में पटाखे से आगजनी  करने वाले 2 युवक गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने । इस आगजनी में 14-20 लाख के नुकसान का आंकलन है ।

 पुलिस के मुताबिक  संजय दीवानी के पूजा गिफ्ट कार्नर 12 नवंबर की रात में  आग लगी थी। इससे उनको 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आवेदन और से थाना गोलबाजार में आगजनी कायम कर जांच में लिया गया। जांच दौरान पूजा गिफ्ट कार्नर में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने पर 12 की शाम को फव्वारा चौक नयापारा गोलबाजार में आरोपी शोभित उर्फ जानू को जलते हुए पटाखे को दो बार पूजा गिफ्ट कार्नर दुकान की टूटी हुई खिडक़ी में निशाना लगाकर फेंकते दिखाई दे रहा था।

ठीक उसी समय पूजा गिफ्ट कार्नर प्रथम तल में लगे कैमरे के फुटेज में प्रथम तल में स्थित पूजा गिफ्ट कार्नर में धमाके की चिंगारी दिखाई दे रहा था,। साथ ही आरोपी शैलज उर्फ शैलू  भी उसी टूटी खिडक़ी पर निशाना लगाकर जलते पटाखे को फेंकते दिखाई दे रहा था जो कि खिडक़ी से अंदर न जाकर टकराकर नीचे गिर गया सीसीटीवी फुटेज की जांच में आरोपी द्वारा जानबूझकर क्षति कारित करने के आशय से जलते पटाखे को खिडक़ी से घटना स्थल के अंदर पर फेंकना पाया गया जिससे घटना स्थल पर रखे  गिफ्ट आइटम  से समान (कीमत लगभग 15 से 20 लाख रुपए) जल गए।

 गोलबाजार पुलिस ने  धारा 436, 511 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। सीसीटीवी फुटेज  के आधार पर शोभित उर्फ जानू एवं शैलज उर्फ शैलू को हिरासत में लेकर  पूछताछ किया। जो दुकान मालिक के द्वारा पूर्व में आरोपियों को टोका टाकी करने के कारण दुकान को क्षति पहुंचाने की नियत से जलते पटाखे को दुकान में फेंकते पाये जाने पर गिरफ्तार कर  न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news