रायपुर

परिवार गया था प्रेयर में ताला तोडक़र जेवर पार, गिरफ्तार
01-Dec-2023 7:58 PM
परिवार गया था प्रेयर में ताला तोडक़र जेवर पार, गिरफ्तार

50 हजार के सभी जेवर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 दिसंबर। कबीर नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक सूने मकान का ताला तोड़ जेवरात चोरी करने वाले को  गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे  50 हजार के कीमती सभी जेवर जब्त कर लिए गए हैं।

 कबीर नगर पुलिस के मुताबिक

 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी  निवासीअनुग्रह केरकेट्टा  24 नवंबर  को माना कैंप स्थित नवनिर्मित मकान में प्रेयर कार्यक्रम में गया  था ।जहां हमारे परिवार व समाज के लोग आए हुए थे ।कार्यक्रम पश्चात 25 की को सुबह 5 बजे कबीर नगर घर आए तो घर के पीछे किचन तरफ का दरवाजा खुला हुआ था घर अंदर प्रवेश कर देखा तो कमरे अंदर रखें अलमारी का ताला टूटा हुआ था।और   आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात कीमती करीबन 50,000 नहीं थे। अनुग्रह  की रिपोर्ट पर  कबीर नगर पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया।

पतासाजी के  दौरान मिली सूचना पर  पुलिस ने ष्ट॥- 506 ढांचा भवन टाटीबंध थाना आमानाका  निवासी शरद वर्मा( 22)  को पकड़ पूछताछ करने पर  चोरी स्वीकारी। उससे चोरी की 2 जोड़ी चांदी के पायल, 1 जोड़ी चांदी का कड़ा, 2 जोड़ी सोने के टॉप, 1 जोड़ी सोने की बाली जुमला कीमती 50,000 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।


अन्य पोस्ट