कोण्डागांव

विकासखंड स्तर कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शनी
01-Dec-2023 10:20 PM
विकासखंड स्तर कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 1 दिसंबर। 
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव  परिसर,विकासखंड कोंडागांव जिला कोंडागांव में विकासखंड स्तरीय गणित विज्ञान कबाड़ से जुगाड़ एफएलएन टीएलएम प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। 

जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि संकुल स्तर से चयनित गणित विज्ञान कबाड़ से जुगाड़ चयनित मॉडलों को सम्मिलित किया गया था। इस प्रदर्शनी कार्यक्रम में कोंडागांव विकासखंड के 73 संकुलों के प्राथमिक से 73 मॉडल एवं माध्यमिक से 73 मॉडल सम्मिलित किए गए थे। 

इस कार्यक्रम में प्राथमिक स्तर से विज्ञान मॉडल में प्रथम स्थान संकुल बुनागांव,द्वितीय स्थान संकुल दहिकोंगा, तृतीय स्थान संकुल झारा,प्राथमिक स्तर गणित मॉडल में प्रथम स्थान संकुल बुनागांव, द्वितीय संकुल बाखरा,तृतीय संकुल चौडग़, माध्यमिक स्तर से विज्ञान मॉडल में प्रथम संकुल कांगा,द्वितीय संकुल मटवाल,तृतीय संकुल पोलंग एवं माध्यमिक गणित मॉडल में प्रथम संकुल बालक कोंडागांव,द्वितीय संकुल उमरगांव अ व तृतीय स्थान संकुल सातगांव ने प्राप्त किया।

गणित विज्ञान मॉडल में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले संकुलों को सम्मानित किया गया।  इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा विभाग से जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे,जिला एपीसी रूपसिंह सलाम, जिला एपीसी एसआर मरावी, विकासखंड स्रोत समन्वयक रामलाल नेताम,बीआरपी रामप्रसाद कुपाल,73 संकुलों के संकुल समन्वयक,प्रतिभागी बच्चे एवं विकासखंड के शिक्षक शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

प्रतिभाग किए शालाओं ने कार्यक्रम में विभिन्न एवं रोचक मॉडलों का निर्माण किया था जिसमें काष्ठ क्राफ्ट,चंद्रयान-3,पाचन तंत्र,पवन चक्की,गुणा करने के तरीके,परवर्ती पूर्ववर्ती की समझ,किडनी वर्किंग मॉडल,मौसम चक्र,नंबर गेम,जोड़ विधि,जल चक्र,वायु प्रदूषण,गुणा की समझ,वर्ग घन की समझ,वायरलेस पावर ट्रांसफर,संख्या ज्ञान,आदित्य एल1, प्रकाश संश्लेषण,एलसीएम प्रोजेक्ट,आसूत जल बनाने की विधि,कोशिका की समझ,ज्वालामुखी,पाचन तंत्र,यातायात के नियम,अनुक्रमानुपाती व्युत्क्रमानुपाती,जल स्रोत,देशी ड्रिल मशीन,भविष्यवाणी कैलेंडर,तडि़त चालक,बैंक की समझ,कोसे का जीवन चक्र,पौधे का जीवन चक्र,बहु कृषि पद्धति,विद्युत का सुचालक एवं कुचालक,स्मोक मशीन,वाटर फिल्टर,वृत्त की समझ,आर्टिकल की अवधारणा,विलोम शब्द,भिन्न की पहचान,पानी फव्वारा,सौर मंडल,पवन ऊर्जा, ष्ठहृ्र की संरचना,वर्षा जल संचयन,ध्वनि तरंगें,वर्ग की समझ, स्थानीय मान,ब्रम्हांड एवं सौर मंडल की समझ,जल विद्युत संयंत्र,जल ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन,खेल-खेल में सामान्य ज्ञान,सोलर कुकर,प्रायिकता की समझ,सूर्य ग्रहण चंद्र ग्रहण की जानकारी,संक्रिया तराजू,कृत्रिम वर्षा,जादुई बोर्ड,जेसीबी निर्माण,मैजिक चार्ट आदि माडलों को सम्मिलित किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news