कोण्डागांव

डीएवी का कलस्टर स्तर खेल स्पर्धा, होनावंडी के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
02-Dec-2023 2:13 PM
डीएवी का कलस्टर स्तर खेल स्पर्धा, होनावंडी के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 2 दिसंबर।
बड़ेराजपुर क्षेत्र का एकमात्र सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम स्कूल डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल होनावंडी के छात्रों ने डीएवी के क्लस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बस्तर संभाग में अपना परचम लहराया है। 

स्पोर्ट्स टीचर लिकेश साहू के निर्देशन में बालिका वर्ग 17 वर्ष आयु में खो-खो में प्रथम स्थान , बालक वर्ग 17 वर्ष आयु खो-खो में प्रथम स्थान, बालक वर्ग कबड्डी19 वर्ष आयु में प्रथम स्थान के साथ समूह गेम में प्रथम स्थान आकर परचम लहराया है।

छात्र-छात्राओं ने एथलीट में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। बालिका वर्ग में 1500 मीटर एवं 800 मीटर रेस में दीपिका सोरी प्रथम स्थान , 400 मीटर रेस कुमारी भूमिका नेताम प्रथम स्थान एवं लंबी कूद में द्वितीय स्थान पर  रहीं। बालक वर्ग में 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान दीपेश मरकाम रहे। एवं 1500 मीटर रेस में तृतीय स्थान पर नरेंद्र कुमार पटेल रहे। इस तरह से डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल होनावंडी के छात्र-छात्राओं ने बस्तर संभाग में क्लस्टर स्तरीय स्पोर्ट्स में अपना परचम लहराया और डीएवी विश्रामपुरी का मान बढ़ाया है ।

उनकी इस सफलता के लिए संस्था के प्राचार्य पीके पटनायक ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने शिक्षा के साथ खेल के महत्व को प्रकाशित किया एवं संस्था के शिक्षक गण प्रेमलाल साहू एवं अन्य शिक्षक साथियों के द्वारा सभी विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की गई है। साथ ही पालकों ने विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। आगे जोनल स्तरीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता एवं नेशनल स्तरीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के लिए सभी ने अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news