गरियाबंद

राजिम भक्तिन माता जयंती मनाने को लेकर बैठक
02-Dec-2023 2:25 PM
राजिम भक्तिन माता जयंती मनाने को लेकर बैठक

विभिन्न विषयों पर किया गया विचार मंथन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 दिसंबर। 
7 जनवरी 2024 को राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह मनाने को लेकर साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति की आवश्यक बैठक छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू के विशेष उपस्थिति में साहू छात्रावास परिसर में आहूत की गई। 

बैठक की शुरूआत समाज के आराध्य देवी राजिम भक्तिन माता की पूजा अर्चना कर की गई। सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने बैठक का मुख्य विषय 7 जनवरी राजिम भक्तिन माता राजिम जयंती समारोह मनाए जाने के संबंध में उपस्थित पदाधिकारी से सुझाव देने का प्रस्ताव रखा। तत्पश्चात उपस्थित पदाधिकारीयों ने अपना आपना सुझाव रखें एवं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 7 जनवरी 2024 को राजिम भक्तिन माता जयंती महोत्सव भव्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ एवं राजिम भक्तिन माता समिति के संयुक्त तत्वावधान में मनाया जाएगा। 

बैठक को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि आज समिति के पदाधिकारीयों द्वारा सर्व सम्मति से जो निर्णय लिया गया है। उसे छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ को अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारी द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर विचार मंथन किया गया। जिसमें 7 जनवरी 2024 के बाद 30 जनवरी 2024 तक प्रदेश के सभी जिलों में राजिम भक्तिन माता की जयंती महोत्सव मनाया जाए। राजिम भक्तिन माता जयंती के दिन कार्यक्रम स्थल के पास कम से कम दो जगह पर भोजन प्रसादी की व्यवस्था किया जाए। 

जयंती महोत्सव के अवसर पर समाज के साहित्यकारों लेखकों एवं कवियों की गोष्ठी कर राजिम भक्तिन माता की जीवन गाथा की कहानी को नया स्वरूप प्रदान पाठ्यक्रम में शामिल कराए जाने के लिए उचित कदम उठाया जाए। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के कार्य क्षेत्र अंतर्गत जिला महासमुंद गरियाबंद धमतरी एवं रायपुर ग्रामीण के सैकड़ो पदाधिकारी शामिल हुए। 

समिति के संरक्षक संजय प्रकाश चौधरी ने बैठक में अपना सुझाव रखते हुए कहा कि राजिम भक्तिन माता की जीवन गाथा पर आधारित कहानी का सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार किया जाए। बैठक में प्रमुख रूप से समिति के संरक्षक डॉ रामकुमार साहू, डॉ महेंद्र साहू, रामू राम साहू, रूपेंद्र साहू, प्रदेश न्याय समिति के सदस्य बालाराम साहू, जनपद पंचायत कुरूद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, तहसील साहू संघ मगरलोड के अध्यक्ष पोषण साहू, समिति के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र साहू, उपाध्यक्ष बोधन साहू, नूतन साहू, राम रतन साहू, कोषाध्यक्ष भोला साहू, महासचिव मिंजुन साहू, लोकनाथ साहू, डॉ लीलाराम साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, हेमलाल साहू, बसंत साहू, डॉ ओंकार साहू, संयुक्त सचिव गोपाल साहू, खोमन साहू, समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी रोहित साहू हसदा, वीरेंद्र साहू पांडुका, मालिक राम साहू, पूर्व पार्षद परदेसी राम साहू, पूर्व पार्षद तुलसीराम साहू, डॉ विश्वनाथ साहू, दुबे लाल साहू बागबाहरा, जनपद सदस्य डॉ घनश्याम साहू, लीलेश्वर साहू, डोमार साहू, हुकुम साहू, कामता साहू, नंदू साहू, नारायण साहू, मथुरा, हुलास साहू, पुरुषोत्तम साहू, गुलाब साहू, रामजीवन साहू, गजानन्द साहू, संगठन मंत्री छवि साहू, धीरज साहू, अमृत साहू, सागर साहू, डॉ तोषण साहू, युवा प्रकोष्ठ के संयोजक ओंकार साहू, सहसंयोजक किशोर साहू, किशन साहू, वामन साहू, प्रेमलाल साहू, इंजी. होरीलाल साहू, रोहित साहू, सहसचिव तरुण साहू, ठाकुर राम साहू, व्यास नारायण साहू, जितेंद्र साहू, लीलाराम साहू, तुलेंद्र साहू, दिनेश महंत, गोविंद साहू, हरीश साहू, मणिकांत साहू, तोषण साहू, मणिकांत साहू, ईश्वर, गजानंद साहू, हरिश सोनबेर, गोविन्द साहू, मीडिया प्रभारी पुरनलाल साहू सहित अन्य समाजिक गण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news