गरियाबंद

एड्स के प्रति लोगों को किया जागरूक
02-Dec-2023 2:26 PM
एड्स के प्रति लोगों को किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 दिसंबर।
कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यमों से लोगों को एड्स और एचआईवी बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। 

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग एवं शास. वीर सुरेन्द्रसाय महाविद्यालय गरियाबंद के छात्र-छात्राओं के द्वारा जन-जागरूकता रैली निकाला गया। रैली को डॉ के.सी.उरांव सीएमएचओ, डॉ डी.एन.नाग, सिविल सर्जन, डॉ.अमन हुमने नोडल अधिकारी (एड्स), सोनल ध्रुव, डीपीएम, द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली जिला चिकित्सालय से निकल कर शास. वीर सुरेन्द्रसाय महाविद्यालय गरियाबंद तक निकाली गयी। जिसके पश्चात कॉलेज परिसर में एड्स रोग की समस्या एवं समाधान विषय पर संगोष्ठी, स्वास्थ्य परिचर्चा, प्रश्नोत्तरी,रंगोली,पोस्टर प्रतियोगिता एवं एच.आई.व्ही. जांच एवं ब्लड ग्रुप जांच कैम्प का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम जिला नोडल अधिकारी द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि इस वर्ष 2023 का थीम ’’समुदाय को नेतृत्व करने दे ’’ थीम के माध्यम से बताने का प्रयास किया गया कि एच.आई.व्ही. के साथ जी रहे समुदाय को आगे आकर नेतृत्व करने का समान अवसर प्रदान करे। ताकि वे समाज में सामान्य जीवन यापन कर सके। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर लोगों को एच.आई.व्ही एड्स संक्रमण फेलने के कारण जैसे असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई, संक्रमित रक्त संचरण एवं संक्रमित माता से गर्भस्थ शिशु को होने के खतरे के बारे में जानकारी दी गई। 

सोनल ध्रुव डीपीएम के द्वारा कार्यक्रम संबोधित करते हुए बताया जानकारी ही बचाव है, सभी अपनी एच.आई.व्ही. की स्थिति जानकारी होना जरूरी है। खास कर गर्भवती महिला को गर्भावस्था में अनिवार्य रूप से जांच कराना चाहिए, ताकि नवजात शिशु को नेवरापिन सिरप का डोज देकर एच.आई.व्ही. संक्रमण से बचाया जा सके। उक्त कार्यक्रम में एच.आई.वी. जांच एवं ब्लड ग्रुप जांच कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 95 छात्र -छात्राओं एवं स्टॉफ का ब्लड गु्रप एवं एच.आई.वी. जांच कराया गया, एवं शिवम कालेज ऑफ नर्सिग के छात्र -छात्राओं छात्र -छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एच.आई.वी. के रोकथाम हेतु संदेश दिया गया। 

उक्त कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी, एड्स विषय पर परिचर्चा एवं भाषण कार्यक्रम, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित किया गया। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी छात्र -छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार वितरित किया गया। समस्त छात्र छात्राओं ने अति उत्साह से कार्यक्रम में भागीदारी दी। उक्त कार्यक्रम का संचालन विजय गजघाटे के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का सफल बनाने में डॉ. प्रभात रंजन, सहायक प्रध्यापक,डॉ. देवेन्द्र साहू, प्रेमानंद महिलांग  सहायक प्राध्यापक, अमृत भोसले, भूपेश साहू भारत ठाकुर, धीरज शर्मा, टीकेश साहू, लालजी साहू, राजरानी साहू, सतरूपा चंद्राकर ,निखिल एवं समस्त कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news