रायपुर

ईडी ने प्लेसमेंट कर्मी को 32 लाख रूपए के साथ पंडरी में पकड़ा, एक अफसर भी गायब
02-Dec-2023 4:35 PM
ईडी ने प्लेसमेंट कर्मी को 32 लाख रूपए के साथ पंडरी में पकड़ा, एक अफसर भी गायब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 दिसंबर।
कल नतीजों से पहले ईडी ने छत्तीसगढ़ में  एक बार फिर कार्रवाई की है।राजधानी के पंडरी स्थित एक  बैंक के सामने से ईडी ने 32 लाख रूपयों के साथ प्लेसमेन्ट कर्मचारी को पकड़ा है।  सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान ईगल हन्टर प्लेसमेन्ट कर्मचारी ने बरामद रूपया सीएसएमसीएल उप महाप्रबन्धक का होना बताया  है। इसके अलावा भी प्लेसमेन्ट कर्मचारी ने जांच एजेन्सी से कई जानकारियों को साझा किया है।

सूत्रों की माने तो जांच एजेन्सी की कार्रवाई के बाद फरार इस  अधिकारी की पतासाजी की जा रही है। अधिकारी का मोबाइल भी बन्द है। बताते चलें कि ईगल हन्टर प्रदेश के सभी शराब दुकानों में कर्मचारियों का प्लेसमेन्ट करता है। ज यह फर्म जेल में न्यायिक हिरासत काट रहे आईटीएस अफसर एपी त्रिपाठी के परिजनों के नाम से संचालित है। साथ ही त्रिपाठी के परिजनों के नाम शराब की बोतलों में लगने वाले होलोग्राम बनाने वाली फर्म भी है।नवीन प्रताप तोमर  एक्टिव सीएमडी, सीएमसीएल एक्साइज ने ईगल हंटर नामक प्लेसमेंट कंपनी से यह रकम  मंगाए थे। 

ये अफसर 4-5  दिनो से ये मोबाइल बंद करके एबप्सकांड है। तोमर, न्यायिक हिरासत काट रहे एपी  त्रिपाठी की जगह पदस्थ किए गए थे ।
इस संबंध में आबकारी सचिव महादेव कावरे ने कहा कि उन्हें भी इसकी सूचना मिली है और वे पता कर रहे हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news