रायपुर

एक दिसंबर विश्व एड्स दिवस, सेंट्रल जेल में बंदियों को किया गया जागरूक
02-Dec-2023 8:55 PM
एक दिसंबर विश्व एड्स दिवस, सेंट्रल जेल में बंदियों को किया गया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 दिसंबर। विश्व एचआईवी एड्स दिवस के अवसर पर रायपुर राजधानी के सेंट्रल जेल में बंदियों को एचआईवी एडस के जन जागरूकता के लिए वायआरजी केयर एवं अर्शिल शिक्षण व प्रशिक्षण वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सेंट्रल जेल के उप महानरीक्षक श्री एस.एस. तिग्गा छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण के सहायक संचालक श्री हितेश महेश्वरी, वायआरजी केयर के पीपीएम रधुनाथ देवांगन, अभिषेक शर्मा प्रोग्राम एसोसीएट, जगदीश कोसरे, भुनेश्वर श्रीवास प्रोग्राम मैनेजर लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना, सागर गिरी गोस्वामी, राजू वैषणव उपस्थित  रहे।

उप महानिरीक्षक तिग्गा ने बताया कि सभी को एचआईव्ही एड?्स के बारे में जानकारी होना चािहए साथ ही इससे जानने से ही इससे बचा जा सकता है पूर्व में हुए सर्वे के अनुसार जेल में भी इस एचआईवी संक्रमण के बारे में बताया गया है जिसके लिए समस्त बंदियों  को इसके बारे में बताना हमारा कार्य है तािक यह भी सुरक्षित रहे।

सहायक संचालक हितेश महेश्वरी ने बताया कि एचआईवी एड?्स से बचा जा सकता है हमे इसके बारे में जानकारी हो तो साथ ही सभी लोगों को इसके बारे में बताना चाहिए एचआईवी सिर्फ चार कारणों से फैलता है इसे हम जान लेंगे तो इससे बचने के उपाय भी हमे पता चल जायेगा।

सेंट्रल जेल रायपुर में 200 बंदियों को एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी दिया गया,साथ ही उन्हें सुरक्षित रहने की सलाह दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news