रायपुर

पूजा गिफ्ट शॉप में आग पुलिस जांच पर कई प्रश्न
02-Dec-2023 8:56 PM
पूजा गिफ्ट शॉप में आग पुलिस जांच पर कई प्रश्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,  दिसंबर। राजधानी में  दीपावली के दिन गोलबाजार इलाके के पूजा गिफ्ट शॉप  में लगी आग के मामले में दो युवकों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर उंगली उठ रही है। जिस सीसीटीवी फुटेज को सुबूत मानकर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इसमें फटाखे फोड़ते हुए बच्चे दिखाई दे रहे हैं।? जो हाथ से बम फोड़़ रहे हैं। लेकिन फोटो में बच्चों के पटाखे फोड़ते हुए दुकान में आग लगती नहीं आई है। थाना स्टाफ में चर्चा है कि दुकानदार के दबाव में आकर बच्चों को गिरफ्तार किया गया है। गोलबाजार

पुलिस ने दावा करते हुए दूसरा वीडियो भी भेजा है जिसको वो सुबूत के तौर पर यूज करने की बात कर रहे है। उसमें भी  बच्चे कहीं आग लगाने की ही नीयत या लक्ष्य के साथ पटाखा फोड़ते  दिखाई नहीं दे रहे है। और दुकानदार ने स्वीकार किया है की उसके शाप सी  खिडक़ी टूटी थी। उसमें से पटाखा छिटककर जरूर आग लग सकती थी ।

 पुलिस की नजर में आरोपी मूलत: नयापारा थाना गोलबाजार इलाके के ही निवासी है।ऐसा भी नहीं है कि बाहर दूसरे मोहल्ले के आए हो पटाखा फोडऩे तो चलो कुछ हद तक इंटेंशन स्टेंड होता ये तो वही के बच्चे है वहीं फटाखा फोड़ते ही हैं।  पुलिस की नजर में तथाकथित आरोपी और दुकानदार से  मां को लेकर तनातनी चल रही थी।

आगजनी पर पुलिस का खुलासा

गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत गिफ्ट शॉप में पटाखे से आगजनी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार संजय दीवानी ने गिफ्ट कार्नर में हुई आगजनी के संबंध में लिखित में शिकायत दर्ज कराया था। पुलिस के मताबिक 12 नवम्बर की रात्रि में संजय दीवानी के पूजा गिफ्ट कार्नर में आग लगी थी। जिससे दुकान में रखा 15 से 20 लाख रुपए का सामान जल गया। पुलिस ने जांच के दौरान पूजा गिफ्ट कार्नर में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने पर घटना की शाम फव्वारा चौक नयापारा गोलबाजार में आरोपी शोभित उर्फ जानू द्वारा जलते हुए पटाखे को दो बार पूजा गिफ्ट कार्नर दुकान की टूटी हुई खिडक़ी में निशाना लगाकर फेंकते दिखाई दे रहा था ठीक उसी समय पूजा गिफ्ट कार्नर प्रथम तल में लगे कैमरे के फुटेज में प्रथम तल में स्थित पूजा गिफ्ट कार्नर में धमाके की चिंगारी दिखाई दे रहा था, साथ ही आरोपी शैलज उर्फ शैलू द्वारा भी उसी टूटी खिडक़ी पर निशाना लगाकर जलते पटाखे को फेंकते दिखाई दे रहा था जो की खिडक़ी से अंदर न जाकर टकराकर नीचे गिर गया सीसीटीवी फुटेज की जांच में आरोपीगण द्वारा जानबूझकर क्षति कारित करने के आशय से जलते पटाखे को खिडक़ी से घटना स्थल के अंदर पर फेंकना पाया गया जिससे घटना स्थल पर रखे  गिफ्ट आइटम  से समान (कीमत लगभग 15 से 20 लाख रुपए) जल गए।    घटना स्थल में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज के अवलोकन के आधार पर आरोपी शोभित उर्फ जानू एवं शैलज उर्फ शैलू को हिरासत में लेकर  पूछताछ की गई। दुकान मालिक के द्वारा पूर्व में आरोपियों को टोका टाकी करने के कारण दुकान को क्षति पहुंचाने की नियत से जलते पटाखे को दुकान में फेंकना पाये जाने से आरोपीगण को गिरफ्तार करन्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news