रायपुर

जंगल सफारी में मृत 17 चौसिंगो का बिसरा बरेली भेजा गया, जांच के लिए जू अथॉरिटी की टीम आएगी
02-Dec-2023 8:58 PM
जंगल सफारी में मृत 17 चौसिंगो का बिसरा बरेली भेजा गया, जांच के लिए जू अथॉरिटी की टीम आएगी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 02 दिसंबर। नवा रायपुर के जंगल सफारी में 17 चौसिंगा की मौत की जांच शुरू हो गई है । सफारी की डायरेक्टर और डीएफओ मर्सीबेला ने छत्तीसगढ़ को बताया कि सभी मृत और जीवित चौसिंगों की जांच के लिए वेटनरी हेल्थ कमेटी की नियुक्ति की गई है । इस कमेटी में अंजोरा वेटनरी कॉलेज के प्रो के साथ वन विभाग के पशु चिकित्सक भी जांच करेंगे।  कल सफारी के डॉ.चंदन कुमार ने 17 चौसिंगों की मौत किसी बीमारी के संक्रमण की वजह से हुई थी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मृत चौसिंगों की जांच उनके बिसरे से होगी या     किसी अन्य तरीके से । उधर इन चौसिंगों के संक्रमण अवधि और मौतों के बावजूद  गोवा भ्रमण पर गए डॉ. राकेश वर्मा लौट आए हैं । उन्हें भी नोटिस दिया गया है। उनसे पूछा गया है कि 26 नवंबर और उसके पहले मृत चौसिंगो की पीएम रिपोर्ट डायरेक्टर को क्यों नहीं उपलब्ध कराई गई।

इस मामले में सभी चौसिंगो के बिसरा चांच के लिए वन विभाग के राष्ट्रीय लैब बरेली उप्र भेजा गया है। वहीं पूरी रिपोर्ट सेंट्रल जू अथॉरिटी देहरादून को भेजी गई है। इस बीच मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी सुधीर अग्रवाल ने कल जंगल सफारी जाकर जांच की। बताया जा रहा है कि जंगल सफारी में बिछाई गई नई मिट्टी   की वजह से इन चौसिंगो को कोई संक्रमण हो गया था जिसकी वजह से इनकी मौत हुई।

 करीब डेढ़ दशक पुराने इस जंगल सफारी में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में जानवर बीमारी से मारे गए हैं। इससे पहले यहां अब तक 24 चौसिंगा, 3 काले हिरण और एक नीलगाय की मौत हो चुकी है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news