गरियाबंद

रोज पाइपलाइन टूट रहा, 4 लेन रोड का काम रोज प्रभावित
03-Dec-2023 2:17 PM
रोज पाइपलाइन टूट रहा, 4 लेन रोड का काम रोज प्रभावित

शहर के नागरिक पेयजल के लिए तरस रहे 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 दिसंबर।
शहर के नागरिक इन दिनों पेयजल को लेकर एक तरह से न केवल घिरे हुए है बल्कि काफी परेशान भी  है। कारण भी साफ है। शहर के मेनरोड नेशनल हाइवे में चौड़ीकरण का काम हो रहा है। इससे रोज पाइपलाइन टुट रहा है। पाइपलाइन टुटने की वजह से पेयजल तो प्रभावित हो ही रहा है बल्कि सडक़ के काम में विलंब का एक कारण यह भी बनता जा रहा है। नगर पालिका प्रशासन पाइपलाइन टुटने की वजह से हलाकान है। चूंकि पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति नही हो पा रही है। 

शनिवार दोपहर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, सीएमओ संतोष विश्वकर्मा वार्ड नं 2 जो सडक़ किनारे है यहां पहुंचे। इन्होंने पाइपलाइन टुटने को लेकर कहा कि इसकी जिम्मेदारी सडक़ बनाने वाले ठेकेदार और पीएचई विभाग की है। जिनके वजह से रोज ऐसी नौबत आ रही है। अब तक कोई सौ से अधिक जगहो पर पाइपलाइन टुट चुका जिसे फिर से बनाने में पालिका को मशक्कत करना पड़ता है। मौके पर विभाग के इंजीनियर ऋषि सेन पहुंचे। वे भी पाइपलाइन के टुटे हुए हिस्से को देखा। बताया कि इसकी पूरी जवाबदारी पीएचई विभाग की है। 

पीडब्लूडी द्वारा डेढ़ साल पहले पीएचई को रोड के नीचे पाइपलाइन को सडक़ किनारे नाली से लगे हुए शिफ्टिंग के लिए पूरी राशि दे दी गई है, बावजूद पीएचई द्वारा इस काम  को गंभीरता से नही की गई है जिसका खामियाजा नगर की जनता, पीडब्लूडी और नगर पालिका प्रशासन को भोगना पड़ रहा है। डेढ़ साल का समय कम नहीं होता। यदि पीएचई विभाग गंभीरता के साथ सडक़ निर्माण काम के शुरू होने के पहले इसे कर देता तो ऐसी नौबत हर्गिज नहीं आती। सडक़ का काम भी कब का पूरा हो जाता और जनता तथा पालिका प्रशासन को परेशानियों का सामना करना नही पड़ता। इस संबंध में पीएचई विभाग के इंजीनियर नेतराम वर्मा को विभाग का पक्ष जानने काल किया गया। लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। 

पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी एवं सीएमओ संतोष विश्वकर्मा ने मौके पर इस संवाददाता से चर्चा करते हुए कहा कि पाइपलाइन फुटने की सूचना पर वे निरीक्षण के लिए आए है। यहां इस स्थिति को देखकर हमारा भी दिमाग खराब हो रहा है। अब तक कोई सौ जगह को तोड़ चुके पाइपलाइन को बनाते-बनाते हालत खराब हो गया है। आए दिन सडक़ बनाने वाले पाइपलाइन को तोड़ रहे है। पीएचई विभाग यहां कहीं नजर नही आता। लोगों के गुस्सा का सामना पालिका प्रशासन को करना पड़ता है। 

वास्तव में देखा जाए तो पूरे शहर के नागरिक पीएचई विभाग के करस्तानी से न केवल बौखलाए हुए है बल्कि सभी का गुस्सा भडक़ा हुआ है। इतने बड़े शहर को पीएचई विभाग कुछ भी नही समझ रहा है। लोग रोज पानी के लिए हलाकान हो रहे है, और विभाग के गैरजिम्मेदार अधिकारी कानों में तेल डालकर सोए हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news