गरियाबंद

फर्निशिंग दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
03-Dec-2023 3:10 PM
फर्निशिंग दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 3 दिसंबर।
राजिम में एक फर्निशिंग दुकान में अचानक आग लग गई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया। आगजनी के घटना में दुकानदार के लाखों का नुकसान हुआ है। 
जानकारी के अनुसार राजिम के महासमुंद रोड पर स्थिति फर्निशिंग सोफा वर्क एवं सीट कवर की दुकान में अचानक आग लग गई। शनिवार शाम को दुकान संचालक गोपाल निषाद अपनी दुकान को बंद कर चला गया था। दुकान के अंदर से धुंआ उठता देख दूसरे लोगों ने इसकी जानकारी दुकान संचालक और दमकल गाड़ी को दी। इसके साथ ही दुकान के ताले को तोड़ आग बुझाने में जुट गए। 

दमकल गाड़ी और लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। संचालक गोपाल निषाद ने बताया कि आगजनी की घटना से दुकान में रखे लगभग एक लाख पचास हजार के सामान का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि दुकान के अंदर फोम गद्दा, सीट कवर सहित अनेकों सामान रखे हुए थे, जो पूरी तरह से जल चुका है। गोपाल ने प्रशासन से सहायता राशि की मांग की है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट से होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट