कोण्डागांव

पतोड़ा में सात दिनी रासेयो विशेष शिविर, कई आयोजन
03-Dec-2023 3:35 PM
पतोड़ा में सात दिनी रासेयो विशेष शिविर, कई आयोजन

कोंडागांव, 3 दिसंबर। पतोड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ।  सात दिवसीय विशेष शिविर में परियोजना कार्य के अंतर्गत मैदान समतलीकरण, सोखता गड्ढा का निर्माण कार्य, नलकूपों के पास सफाई, तालाबों की सफाई एवं पर्यावरण स्वच्छता का कार्य किया गया।

शासकीय आदर्श उमा विद्यालय फरसगांव जिला कोंडागांव का सात दिवसीय शिविर 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित किया गया। बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत अलग-अलग दिनों में कृषि संबंधी जानकारी, स्वास्थ्य शिविर ,पशु चिकित्सा शिविर ग्रामीण खेलकूद का कार्यक्रम रात्रि में रामायण पठन-पाठन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिविर में पधारे स्वयंसेवकों तथा पतोड़ा ग्राम के छात्र-छात्राओं ने कलाओं का शिक्षाप्रद मनोरंजन किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत पतोडा के सरपंच श्री बीर सिंह नाग ग्राम पटेल, गायता पुजारी, वार्ड पंचों एवं ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा तथा आदर्श विद्यालय के  प्राचार्य बीके अठभैया, व्याख्याता बीएस भास्कर एवं विद्यालय के शिक्षकों का कार्यक्रमों में सहयोग मिलता रहा। यह सभी कार्यक्रम, कार्यक्रम अधिकारी एएल मेमन के निर्देशन में संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत पतोड़ा की तरफ से विशेष सहयोग के लिए स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारी को ट्रॉफी दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news