कोण्डागांव

ब्लॉक स्तर विज्ञान-गणित प्रदर्शनी, बुनागाँव संकुल अव्वल
03-Dec-2023 3:43 PM
ब्लॉक स्तर विज्ञान-गणित प्रदर्शनी, बुनागाँव संकुल अव्वल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 2 दिसंबर।
विकासखण्ड स्तरीय विज्ञान और गणित प्रदर्शनी मेला का आयोजन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में किया गया। जिसमें बुनागाँव संकुल को प्रथम स्थान मिला।

प्रदर्शनी में विकास खण्ड कोंडागांव के 74 संकुल से प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान और गणित के मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिसमें प्राथमिक स्तर पर विज्ञान और गणित दोनों में ही संकुल बुनागाँव के जनपद प्राथमिक शाला के बच्चे जान्वी कौशिक, नेहल सोरी, याचना नेताम, सुप्रिया कौशिक, कन्हैया नाग, कोयंक नेताम के द्वारा बनाए गए गणित संक्रिया का चार्ट और सूर्य ग्रहण, चंद्रग्रहण के मॉडल को प्रथम स्थान मिला, वहीं कक्षा तीन की छात्रा जान्वी कौशिक की बेहतरीन मॉडल प्रस्तुति को सभी ने सराहा।

विकासखण्ड में बुनागाँव संकुल को प्रथम स्थान हासिल करने पर जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पाण्डे, एपीसी रुपसिंह सलाम, एसआर मरावी, खण्ड स्रोत समन्वयक रामलाल नेताम, बीआरपी रामप्रसाद कुपाल और उपस्थित शिक्षकों के द्वारा सम्मानित किया गया।
संकुल समन्वयक धरम देवांगन के मार्गदर्शन में संस्था के प्रधान अध्यापक सूरज नेताम ने इस उपलब्धि का श्रेय बच्चों की मेहनत, लगन और उनको प्रेरित करने वाली शिक्षिका रोशनी साहू, प्रतिभा जुर्री, शकुंतला यादव, प्रदीप नाग और रुपेश कल्लो को दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news