रायपुर

सच हुई राहुल जी की भविष्यवाणी, अमरजीत की मूंछे दांव पर
03-Dec-2023 7:19 PM
सच हुई राहुल जी की भविष्यवाणी, अमरजीत की मूंछे दांव पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 दिसंबर। केंद्रीय खाद्य  मंत्री पीयूष गोयल ने भाजपा को तीन राज्यों में मिली निर्णायक बढ़त के बाद एक दिलचस्प ट्वीट किया है। उन्होंने राहुल गाँधी के एक प्राणे वीडियों को ट्वीट करते हुए लिखा है ‘सच हुई राहुल जी की भविष्यवाणी।’ उस वीडियो में राहुल ने पत्रकारों के सामने कहा था कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार जा रही है ।

राजधानी के वाट्एस ग्रुप में खाद्यमंत्री अमरजीत भगत का एक बयान भी वायरल है जिसमें उन्होंने एक न्यूज चैनल से कहा था कि यदि कांग्रेस की सरकार नहीं बनी तो वे अपनी मूंछ मुंडाएंगे।


अन्य पोस्ट