रायपुर

दिसंबर अधिकतम ठंडा होगा लेकिन शीतलहर नहीं
03-Dec-2023 7:26 PM
दिसंबर अधिकतम ठंडा होगा लेकिन शीतलहर नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 दिसंबर। राजधानी जिले के लिए दिसम्बर वर्ष का अधिकतम ठंडा तथा शुष्क महीना है। आकाश सामान्यत: बादल रहित होने की वजह से दिन अपेक्षाकृत गर्म किन्तु आरामदायक होते है । पश्चिमी विक्षोभों अर्थात कम दबाव का क्षेत्र जो देश के उत्तरी प्रांतों में पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते है तथा जिनसे उत्तरी भाग शीतकालीन वर्षा से प्रभावित होता है, आने वाली शुष्क ठण्डी हवाएं देश के मध्यवर्ती एंव उत्तरीय भाग में शीतलहर की स्थिति पैदा करती है। कभी-कभी बंगाल की खाड़ी में बनने वाली चक्रवाती तूफान की वजह से उत्तर से ठण्डी हवाएं देश के मध्यभाग में आ जाती है । बहुत ही कम अवसरों पर रायपुर शीतलहर से प्रभावित हुआ है ।

इस माह का सामान्य औसत अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस तथा औसत न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस होता है। इस माह की औसत वर्षा 6.9 मि.मी. है तथा वर्षा के दिनों की औसत संख्या 0.3 है। इस माह में सापेक्ष आर्दता 68त्न - 47त्न तक होती है। सतही हवाएं सामान्यत: शांत से आती है जिनकी औसत गति लगभग 2.5 किमी प्रति घंटा होती है।

कल टकराएगा तूफान

एक गहरा अवदाब दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है, जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है । यह पुडुचेरी से पूर्व दक्षिण-पूर्व में 440 किलोमीटर दूर, चेन्नई से पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर 450 किलोमीटर दूर, नेल्लौर से दक्षिण-पूर्व की ओर 580 किलोमीटर दूर,  बापतला से दक्षिण-पूर्व में 670 किलोमीटर दूर, मछलीपट्टनम से दक्षिण-पूर्व की ओर 670 किलोमीटर दूर स्थित है। इसके पश्चिम-उत्तर- पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और अधिक प्रबल होकर चक्रवाती तूफान के रूप में दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर अगले 24 घंटे में बनने की संभावना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news