रायपुर
विधानसभा में नए विधायकों के लिए स्वागत कक्ष 4 से
03-Dec-2023 7:27 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 3 दिसंबर। छत्तीसगढ़ राज्य की षष्ठम विधान सभा के नव-निर्वाचित विधायकों के लिए विधानसभा भवन में 4 से 8 दिसम्बर तक स्वागत-कक्ष की व्यवस्था की गयी है । इसमें नव-निर्वाचित सदस्यों के औपचारिक स्वागत के साथ ही उन्हें विधान सभा संबंधी कार्याों हेतु आवश्यक समस्त प्रपत्रों की पूर्ति एवं विधान सभा भवन स्थित समस्त शाखाओं द्वारा सम्पादित कार्यो तथा सदस्यों को सुविधाओं की सम्पूर्ण जानकारी दी जाऐगी। नव-निर्वाचित विधायकों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। उनकी सुविधा के लिए उक्त समस्त प्रपत्र विधान सभा की वेबसाईट cgvidhansabha.gov.in में भी उपलब्ध रहेंगे, जिन्हें download कर, अपेक्षित जानकारी की पूर्ति कर सकेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे