कोण्डागांव

लकड़बग्घों के हमले से युवक की मौत
04-Dec-2023 9:02 PM
लकड़बग्घों के हमले से युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

केशकाल, 4 दिसंबर। केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेड़मा के साप्ताहिक बाजार स्थल के समीप रविवार की रात लकड़बग्घों के हमले से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे ग्रामीणों की मदद से केशकाल पुलिस ने अस्पताल पहुँचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि लकड़बग्घों ने जब युवक पर हमला किया तो उसके कान सहित कई हिस्से गायब हो गए थे। जिसके कारण कई जगहों पर गंभीर जख्म हो गया था। 

केशकाल थाना प्रभारी आनंद सोनी ने बताया कि रविवार रात लगभग 10.30 बजे ग्रामीणों ने सूचना दी कि ग्राम बेड़मा बाजार स्थल के पास एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल पड़ा है । जिसके बाद मौके पर पहुंच कर घायल को तत्काल केशकाल अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

सोमवार सुबह तक उक्त व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई थी, इसीलिए सोशल मीडिया व आसपास के लोगों को उसके घर वालों के बारे में पूछताछ की गई। 

इसके बाद पता चला कि उक्त मृतक ग्राम अरण्डी निवासी है, जिसका नाम राम प्रसाद ठाकुर है। मृतक की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई। तत्पश्चात शव का पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया। 

पुलिस ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर केशकाल डीएफओ गुरुनाथन एन. के निर्देश पर केशकाल रेंजर एस.आर. ठाकुर ने तत्काल मृतक के घर पहुंच कर दाहसंस्कार करने के लिए 25 हजार रुपए तुरंत घर पहुंच कर परिजनों को मुआवजा राशि दी। 

केशकाल डीएफओ ने क्षेत्र के लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि ठंड के मौसम में आसपास लगातार जंगली जानवर घूमते रहते हैं, इसलिए कभी भी जंगल की ओर अकेला न जाया करें। यदि किसी भी प्रकार की घटना होती है तो तत्काल वन विभाग को सूचना दें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news