धमतरी
धमतरी में विकास की गति लगातार जारी रहेगी - ओंकार
05-Dec-2023 3:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 दिसंबर। विधानसभा क्षेत्र धमतरी के नवनिर्वाचित विधायक ओंकार साहू ने जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि समस्त माताओं, बहनों एवं भाइयों का मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने मुझे धमतरी का विधायक चुनकर जनसेवा करने का मौका दिया, ये जीत धमतरी विधानसभा की जनता और कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूँ। आप सबके सहयोग से धमतरी में विकास की गति लगातार जारी रहेगी। जनता का जनादेश हमेशा सिर आंखों पर रहा है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार नहीं रहने का दु:ख है। पर इस बात का संतोष है कि भूपेश बघेल की सरकार ने 5 साल में आपसे किए हर वादे को पूरा किया, वादे से ज्यादा देने का प्रयास किया और छत्तीसगढ़ महतारी की भरसक सेवा एवं जतन की। जनता की अपेक्षाएं और आकांक्षाएँ बड़ी हैं, हम सभी जनता के विवेक का सम्मान करते है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे