दुर्ग

शासकीय सेवकों की नाराजगी भी कांग्रेस पर भारी पड़ी
06-Dec-2023 3:44 PM
शासकीय सेवकों की नाराजगी भी कांग्रेस पर भारी पड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 6 दिसंबर।  शासकीय सेवकों ने भूपेश बघेल को छोड़ जिले के अन्य सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को नकार दिया है जिले के डाकमत पत्र में सबसे ज्यादा भाजपा के पक्ष में मत पड़े है वहीं डाकमत से मतदान करने वाले 73 मतदाताओं को कोई प्रत्याशी पसंद नहीं आया जिन्होंने नोटा पर अपना मुहर लगाया है।

जानकारी के अनुसार मतगणना के द्वारा जिले के 6 विधानसभा में कुल 7356 डाकमत पड़े इनमें सबसे ज्यादा 3878 मत भाजपा को मिले वहीं कांग्रेस के पक्ष में कुल 3168 मत डाले गए  अर्थात डाक मत में कांग्रेस को भाजपा की तुलना में 710 मत कम मिले जबकि पाटन विधान सभा में डाकमत से कुल 1059 मत डाले गए

इनमें सबसे ज्यादा भूपेश बघेल को 591 मत पड़े वहीं भाजपा के विजय बघेल को 411 एवं जनता कांग्रेस के अमित जोगी को26 मत मिले।

शासकीय सेवकों के सबसे ज्यादा पसंदीदा रहे गजेन्द्र

शासकीय सेवकों व 80 वर्ष के अधिक उम्र के मतदाताओं द्वारा दुर्ग शहर विधान सभा में डाले गए 2148डाकमत पत्र में सबसे ज्यादा भाजपा गजेन्द्र यादव को 1225 मत मिले वहीं कांग्रेस के अरुण वोरा को 833 मत पड़े। इसी प्रकार दुर्ग ग्रामीण में 1332 डाकमत पत्रों में से भाजपा के ललित चंद्राकर को 648 मत पड़े जबकि ताम्रध्वज साहू ने 613 मत प्राप्त किए वहीं वैशाली नगर में 1063 डाकमत पत्र मिले इनमें 669 भाजपा के रिकेश सेन को मिले जबकि कांग्रेस के मुकेश चंद्राकर को मात्र 351 मत हासिल हुआ अहिवारा में 862 डाकमत पत्र में से भाजपा के डोमन लाल कोर्सेंवाड़ा को 458 एवं कांग्रेस के निर्मल कोसरे को 372 मत पड़े भिलाई नगर विधानसभा में 892 डाकमत पत्र पड़े इनमें भाजपा के प्रेमप्रकाश पाण्डेय को 437एवं कांग्रेस के देवेन्द्र यादव को408 मत हासिल हुए।

शासकीय सेवकों का पहली बार अस्तित्व में आए जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रति भी रुझान रहा जिले के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में डाकमत से जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी को 53 मत मिले इसी प्रकार बसपा को 55, जनता कांग्रेस42 ए वं आप को 16 मत पड़े हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news