दुर्ग

ललित ने ताम्रध्वज को 222 में से 159 बूथों में ताम्रध्वज को दी मात
06-Dec-2023 3:45 PM
ललित ने ताम्रध्वज को 222 में से  159 बूथों में ताम्रध्वज को दी मात

दुर्ग, 6 दिसंबर। राजनीतिक दलों से प्राप्त प्रत्याशियों को मिले  मतों के आकड़े के मुताबिक दुर्ग ग्रामीण विधान सभा से भाजपा के ललित चंद्राकर ने कांग्रेस प्रत्याशी गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू को 222 में से 159 बूथों में ताम्रध्वज को मात दी ताम्रध्वज मात्र 63 बूथों में ही ललित से आगे निकल पाए गृहमंत्री साहू अपने गृह ग्राम से भी मात्र 58 प्रतिशत लोगों का दिल जीत पाया डाले गए मतों में से पाउवारा के  लगभग 42 प्रतिशत मतदाताओं ने उनके विरोध में मत डाले नए बनाए रिसाली नगरनिगम क्षेत्र की जनता ने भी छोड़ा साथ।  राजनीतिक दलों से प्राप्त प्रत्याशियों को मिले मंत्री रहते हुए ताम्रध्वज साहू ने रिसाली को नगर निगम का दर्जा दिलाया इसके बावजूद इस निगम क्षेत्र में जहां उनकी खुद की सरकार है, वहां भी 67 बूथों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा ताम्रध्वज को उनके कई चहेते कार्यकर्ताओं के ग्रामों में भी हार का सामना करना पड़ा उतई नगर पंचायत जहां भी कांग्रेस की सरकार है, वहां से भी उन्हें ललित चंद्राकर ने साहू को 1398मतों से पछाड़ा यहां भाजपा को 3666 एवं कांग्रेस को मात्र 2268 मत हासिल हुए यहां के पूरे सात बूथ में ललित उनसे काफी आगे रहे ग्राम कोलिहापुरी में ललित ने एक तरफा जीत हासिल कर 541 मतों की बढ़त बनाई, उन्हें कुल 995 मत पड़े। वहीं साहू मात्र 454 मत प्राप्त कर सके। इसी प्रकार ग्राम डुन्डेरा के पूरे 5 बूथ में ताम्रध्वज साहू भाजपा के ललित चंद्राकर से काफी पीछे रहे ताम्रध्वज को यहां कुल 1709 मत मिले जबकि ललित  ने 2528 मत हासिल की इस प्रकार यहां भाजपा 819 मतों से आगे रही ग्राम जंजगीरी में भी चंद्राकर 66 मतों से आगे रहे वहीं रिसामा में भी वे   साहू से 60 मतों से आगे रहे ऐसे ही कई दिग्गज कांग्रेस नेताओ के मतदान केन्द्रों में ताम्रध्वज को हार का सामना करना पड़ा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news