रायपुर

ढेबर का भविष्य नए नगरीय प्रशासन मंत्री पर निर्भर
06-Dec-2023 3:59 PM
ढेबर का भविष्य नए नगरीय प्रशासन मंत्री पर निर्भर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर।
बहुमत के संकट में आए रायपुर महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर अगला कदम भाजपा मंत्रिमंडल की शपथ के बाद उठाया जाएगा। तब तक केवल निगम आयुक्त और कलेक्टर को मांग पत्र सौंपने जैसी औपचारिकताएं निभाई जाएगी।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि सब कुछ अगले नगरीय प्रशासन मंत्री से रणनीतिक चर्चा मेंं तय होगा। उन्हें उम्मीद है कि अमर अग्रवाल, राजेश मूणत. या  फिर बृजमोहन अग्रवाल जैसे दिग्गज मंत्री ही इसे अंजाम तक पहुचाएंगे। राजधानी की निगम की सामान्य सभा में कांग्रेस के 34 भाजपा के 31 और निर्दलीय 5 पार्षद हैं। भाजपा इन निर्दलीय और कांग्रेस के आधा दर्जन से अधिक असंतुष्ट पार्षदों की मदद से ढेबर को निगम से बाहर करने की रणनीति पर काम कर रही है ।  दूसरी ओर अपने खिलाफ खुले मोर्चे को लेकर  महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि भाजपा पार्षदों की कवायद को प्रेशर पालिटिक्स का हिस्सा बताया ।एजाज ने पार्षदों की खरीद फरोख्त की कोशिश से  इंकार नहीं किया।नगर निगम का जनादेश और राज्य का जनादेश अलग अलग। 

एजाज ने कहा कि अभी एक साल और जनता की सेवा करूंगा ।जनता ने 5 साल के लिए चुना गया है सेवा करूंगा । अभी वर्तमान मे कोई निर्दलीय पार्षद नहीं है सभी दल मे शामिल हो चुके हैं । कांग्रेस पार्षदों  की संख्या 39 और भाजपा के 31  हैं ।अविश्वास का कोई डर नहीं है,हम सभी परिस्थिति के लिए तैयार है,निगम की सत्ता को कोई खतरा नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news