दुर्ग

रविशंकर स्टेडियम निर्माण-शिवनाथ रिवर फ्रंट योजना को प्राथमिकता में लेने विधायक से अनुरोध
06-Dec-2023 4:09 PM
रविशंकर स्टेडियम निर्माण-शिवनाथ रिवर फ्रंट योजना को प्राथमिकता में लेने विधायक से अनुरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 6 दिसंबर।  छत्तीसगढ़ मंच ने नवनिर्वाचित विधायक गजेंद्र यादव से प्रदेश के सबसे बड़े एवं उपेक्षित पड़े रविशंकर स्टेडियम की नए सिरे से निर्माण / रिनोवेशन/ कराकर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने एवं शहर की बहु प्रतिक्षित शिवनाथ रिवर फ्रंट सौंदर्यीकरण योजना को मूर्त रूप देने प्राथमिकता से अमल करने की मांग की है।

प्रेस विज्ञप्ति  के माध्यम से मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत संरक्षक तुलसी सोनी ने कहा कि नई सरकार एवं नए विधायक से शहर की इस महत्वपूर्ण योजना के पूर्ण होने की उम्मीद जगी है। छत्तीसगढ़ मंच द्वारा इन दो प्रमुख योजना को कई वर्षों से लगातार उठाते आ रहे हैं। हालांकि शिवनाथ रिवर फ्रंट की स्वीकृति भी मिली थी परंतु इस पर अब तक अमल नहीं हो पाया।

इस महत्वपूर्ण योजना के पूर्ण होने से जहां खिलाडिय़ों को अपने खेल अभ्यास के लिए एक निश्चित स्थान मिलेगा वहीं शहर वासियों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन देखने का लाभ मिल सकेगा।

वहीं दूसरी ओर शिवनाथ रिवर फ्रंट योजना की स्वीकृति मिलने के बाद भी इस पर पूर्व में अमल नहीं किया गया। इन दोनों महत्वपूर्ण योजना के पूर्ण होने से शहर के खिलाडिय़ों को जहां खेल सुविधाओं में इजाफा होगा वही शहर वासियों को पर्यटन के रूप में एक और पिकनिक स्पॉट मिल सकेगा।

छत्तीसगढ़ मंच के दिनेश जैन, त्रिलोक सोनी, गुलाब चौहान, बाबू भाई पटेल,युनुस चौहान, गुरमीत सिंग भाटिया, जवाहर सिंह राजपूत,हरीश सोनी, संजय खंडेलवाल,

आर ताम्रकार सहित अन्य लोगों ने  नव निर्वाचित विधायक गजेंद्र यादव से शहर की दो महत्वपूर्ण योजना रविशंकर स्टेडियम का रिनोवेशन कर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल सुविधाएं प्रदान करने एवं शिवनाथ रिवर फ्रंट सौंदर्यीकरण  योजना को अमल में लाने की मांग की है।


अन्य पोस्ट